प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी और उनके परिवार के खिलाफ विदेशी संपत्ति मामले में पांच ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में आरोपी के आवास, कारोबारी संस्थान और उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों को शामिल किया गया है. आरोप है कि सुब्बा रेड्डी और उनके परिवार ने मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी जैसे देशों में विदेशी बैंक खाते और अचल संपत्ति में निवेश किया.