ओडिशा में पर्यटकों को लुभाने के लिए हुआ ईको रीट्रीट 2021 का आगाज

कोरोना महामारी के कारण मंदे हुए पर्यटन में फिर से जार फूंकने के लिए ओडिशा सरकार ने आज से राज्य में पर्यटन उत्सव का आगाज किया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य पर्यटन विभाग के प्रमुख कैंपिंग इवेंट इको रिट्रीट 2021 का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज इको रिट्रीट 2021 का उद्घाटन किया.
भुवनेश्वर:

कोरोना महामारी के कारण मंदे हुए पर्यटन क्षेत्र में फिर से जार फूंकने के लिए ओडिशा सरकार ने बुधवार से राज्य में पर्यटन उत्सव का आगाज किया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य पर्यटन विभाग के प्रमुख कैंपिंग इवेंट इको रिट्रीट 2021 का उद्घाटन किया. यह इवेंट उन पर्यटकों के लिए है जो प्रकृति की खोज और अनुभव करना चाहते हैं. इस साल इको रिट्रीट सात स्थानों- कोणार्क, सतकोसिया, भितरकनिका, दरिंगबाड़ी, हीराकुड, पति सोनापुर और कोरापुट में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पटनायक ने बताया, "हमारे इको रिट्रीट मॉडल के पिछले संस्करणों में लोकप्रियता के चलते हमें पांचों स्थानों में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, इस साल हमने दो और स्थानों को जोड़ा है, जिनमें एक कोरापुट है और दूसरा गंजम है."

उन्होंने आगे कहा, "इको रिट्रीट ओडिशा 2021 पूरे भारत के पर्यटकों को ओडिशा के भीतरी इलाकों में स्थित इन खूबसूरत स्थलों को एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा." 

Advertisement

चक्रवात 'जवाद' ने बदली चाल और राह: आज पुरी तट से टकराएगा; ओडिशा, बंगाल समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

Advertisement

“इको रिट्रीट में सुविधाएं और सेवाएं COVID सुरक्षा मानदंडों के पूर्ण अनुपालन में हैं. पैनडेमिक के कारण रहे कठिन वर्ष के समापन के लिए यह आवश्यक अवकाश का आनंद लेने और हम सभी के लिए एक सुरक्षित और खुशहाल भविष्य की कामना में जश्न मनाने के लिए एक अनोखा अवसर है,” सीएम ने कहा.

Advertisement

देखें VIDEO : तूफान 'Jawad' के आने से पहले ओडिशा में BEACH से अपने ठेले हटाते लोग

उन्होंने कहा, "मैं इस उपलब्धि को पूरा करने में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं और हमारे सभी मेहमानों को इन आकर्षक जगहों पर एक शानदार छुट्टी के अनुभव की कामना करता हूं. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ओडिशा को एक्सप्लोर करते रहें."

Advertisement

Video: फुटबॉल से खेलते हुए दो जंगली भालुओं का वीडियो हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास