27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव, ECI ने की घोषणा

बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होने है. वहीं यूपी में 10 सीटों पर. ऐसे में भाजपा के लिए ये बेहद अहम राज्य हैं. इन दो राज्यों के अलावा भाजपा शासित कई राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव, भारतीय चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है.  चुनाव आयोग ने बिहार से राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. नामांकण की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. नामांकण वापस करने की तिथि 20 फरवरी तक है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी, वहीं वोट काउंटिंग 27 फरवरी शाम 5 बजे तक होगा.

इन राज्यों में होने हैं चुनाव?

चुनाव आयोग ने इससे संबंधित वेबसाइट पर जानकारी भी साझी की है. जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 3 सीटों पर, बिहार में 6 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर, गुजरात में 4 सीटों पर, हरियाणा में 1 सीट पर, हिमाच प्रदेश में 1 सीट पर, कर्नाटक में 4 सीटों पर मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर, महाराष्ट्र में 6 सीटों पर, तलंगाना में 3 सीटों पर, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर, उत्तराखंड में 1 सीट पर, पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर, ओडिशा में 3 सीटों पर और राजस्थान में 3 सीटों पर चुनाव होने हैं.

पूरी लिस्ट देखें

बिहार यूपी पर विशेष नज़र

बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होने है. वहीं यूपी में 10 सीटों पर. ऐसे में भाजपा के लिए ये बेहद अहम राज्य हैं. इन दो राज्यों के अलावा भाजपा शासित कई राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से ठीक पहले बड़ा उलटफेर, Mukesh Sahani का बड़ा फैसला | VIP | Darbhanga