"अदाणी ग्रुप ने ऑस्‍ट्रेलिया में जो भरोसा दिखाया, उसके लिए शुक्रगुजार हूं " : पूर्व पीएम टोनी एबॉट

एबॉट ने कहा कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि अदाणी ग्रुप के जरिये ऑस्‍ट्रेलियाई कोयला भारत में लाखों लोगों को 24x7 बिजली देने में मदद कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

ऑस्ट्रेलिया में नौकरियां के सृजन के लिए टोनी एबॉट ने अदाणी समूह को श्रेय दिया...

नई दिल्‍ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट (Tony Abbott) ने अमेरिका स्थित शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अदाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि ये महज आरोप हैं. एबॉट ने NDTV से एक इंटरव्‍यू में आज कहा, "आरोप लगाना बेहद आसान है. केवल इसलिए कि कुछ आरोप लगाए गए हैं, यह सच नहीं हो जाता है. सामान्य कानून के इस सिद्धांत पर मुझे विश्‍वास है कि आप दोषी साबित होने तक निर्दोष हैं." अपने देश में अदाणी ग्रुप के अरबों डॉलर के निवेश का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, "अगर इसमें (आरोपों में) कुछ भी है, तो मुझे विश्‍वास है कि नियामक इस पर गौर करेंगे. जहां तक ​​​​मेरी बात है, ऑस्ट्रेलिया में अदाणी समूह ने जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं."

ऑस्ट्रेलिया में नौकरियां के सृजन के लिए अदाणी ग्रुप को श्रेय दिया
इन निवेशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में नौकरियां के सृजन के लिए उन्होंने अदाणी ग्रुप को श्रेय दिया. एबॉट ने ऑस्ट्रेलियाई कोयले की मदद से भारत में लाखों लोगों को 24x7 बिजली सुनिश्चित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों पर भी ध्‍यान दिलाया जिसे अदाणी ग्रुप ने बिना किसी शुल्क का भुगतान किए आयात किया है.एबॉट ने NDTV से कहा, "मध्‍य क्‍वींसलैंड में अदाणी माइनिंग को काफी समर्थन करने वाले शख्‍स के तौर पर मुझे इस बात की खुशी है कि अदाणी कोल अब देश के विद्युतीकरण में मदद के लिए भारत आ रहा है क्योंकि आप 24x7 (चौबीसों घंटे, सातों दिन) बिजली के बिना आधुनिक जीवन नहीं जी सकते. हमारी सरकार की ओर से पिछले वर्ष के अंत में किए गए इस करार की बदौलत आस्‍ट्रेलियाई कोयला, अदाणी माइनिंग के जरिये यह मदद उपलब्‍ध करा रहा है. "

भारत में लाखों लोगों को 24x7 बिजली देने में कर रहा मदद
एबॉट ने कहा कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि अदाणी ग्रुप क जरिये ऑस्‍ट्रेलियाई कोयला भारत में लाखों लोगों को 24x7 बिजली देने में मदद कर रहा है. उन्‍होंने कहा, ""अदाणी कोल 'जीरो टैरिफ' के साथ भारत आ रहा है. उस सौदे के लिए धन्यवाद जिसने ऑस्ट्रेलियाई कोयले पर से टैरिफ (शुल्‍क) हटा दिया.स्‍वाभाविक रूप से एनर्जी मॉर्केट में कोयले के अलावा और भी बहुत कुछ है. यदि भारत, ऊर्जा सुरक्षा (Energy security) की तलाश कर रहा है, तो ऑस्ट्रेलिया इसकी आपूर्ति में मदद कर सकता है." बता दें, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एबॉट वर्ष 2020 से यूके सरकार के व्‍यापार बोर्ड के सदस्‍य भी हैं. 

Advertisement

अदाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में अरबों डॉलर का निवेश किया
एबॉट ने कहा, "एक ऑस्‍ट्रेलियाई के तौर पर मैं जानता हूं कि अदाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में अरबों डॉलर का निवेश किया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नौकरियों का सृजन किया है..अदाणी और उनकी टीम ने जिस तरह से ऑस्‍ट्रेलिया में दृढ़ता दिखाई है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं. जहां तक विभिन्‍न मार्केट डीलिंग्‍स को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, मैं आश्‍वस्‍त हूं कि यदि इनमें कुछ है तो इसे संबंधित नियामक के पास भेजा जाएगा, जो इससे निपटेगा क्योंकि अदानी एक ऐसी कंपनी है जो कानून के तहत काम करती है. भारत ऐसा देश है जो कानून के शासन के तहत काम करता है. "

Advertisement

गौरतलब है कि अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से उपजे विवाद की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट नेएक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. सेवानिवृत्त जज अभय मनोहर सपरे की अध्यक्षता वाली कमेटी में जाने-माने बैंकर केवी कामत तथा ओपी भट, इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, सेवानिवृत्त जज जेपी देवधर तथा कमर्शियल कानूनों के विशेषज्ञ वकील सोमशेखरन सुंदरेसन शामिल होंगे.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.) 

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article