जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार सोमवार सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसी के हताहत होने या क्षति की कोई खबर नहीं है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप दोपहर 3.48 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का झटका अपराह्न 3.48 बजे आया और इसका केंद्र कारगिल था. भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे 33.41 डिग्री अक्षांश और 76.70 डिग्री देशांतर पर था. इसके बाद कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

4 बजकर एक मिनट पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई. फिर थोड़ी देर बाद 4 बजकर 18 मिनट पर किश्तवार में भूकंप के झटके आए और इसकी तीव्रता 3.6 थी.

पाकिस्तान में भी आया भूकंप 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार सोमवार सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी. एनसीएस के अनुसार, भूकंप लगभग सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर आया था. इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी.

ये भी पढ़ें-  मोदी की 'गारंटी वाली गाड़ी' एकदम सुपरहिट हो गई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई
Topics mentioned in this article