Earthquake: जम्मू-कश्मीर में 5.4 तीव्रता का भूकंप, पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए झटके

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम रही

नई दिल्‍ली:

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं. दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी. लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा र हा है. रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.7 बताई जा रही है. 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, "जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके दोपहर लगभग डेढ़ बजे महसूस किये गए." 

भूकंप के झटकों को महसूस करने वाले श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया, "भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए. दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए. यह डरावना था. यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था..." उन्‍होंने बताया कि पिछले हफ्ते भी यहां भूकंप आया था, लेकिन आज आए भूकंप से लोगों में खौफ देखने को मिला. 

वहीं एक अन्‍य श्रीनगर निवासी बशीर ने कहा कि भूकंप के झटके काफी तेज थे. लोग सहम गए. हम काफी डर गए थे और तुरंत दुकान से बाहर निकल आए. हमने देखा कि पैरों के नीचे जमीन हिल रही है. कुछ लोग भागने लगे, बच्‍चे चिल्‍लाने लगे थे. हालांकि, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article