अंडमान और निकोबार द्वीप में रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार रात्रि Campbell Bay में Andaman and Nicobar island के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Andaman and Nicobar island में Campbell Bay के निकट भूकंप के झटके
Campbell Bay:

Andaman and Nicobar island Earthquakeनेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार रात्रि Campbell Bay में Andaman and Nicobar island के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Campbell Bay, Andaman and Nicobar island, India से 163 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व (SSE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 10:13 PM बजे सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में आया.

दो दिन पहले ही असम में भूकंप आया था. असम के कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए थे. सुबह करीब 8 बजे आए इन झटकों के बाद लोगों में दहशत रही वह सुरक्षित स्थानों पर जाने के घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के ये तेज झटके पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार सुबह तेजपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 7:51 AM बजे सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में आया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है. पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि असम को केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिय़ा है, साथ ही असम के लोगों के कुशल रहने की कामना करता हूं. बताते चलें कि असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News