'ई-डी' सरकार... ज्यादा नहीं चलेगी, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने देवेंद्र फडणवीस पर बोला हमला

कांग्रेस ने वेदांता-फॉक्सकॉन की सेमीकंडक्टर परियोजना के गुजरात जाने को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नाना पटोले ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा
नासिक:

कांग्रेस ने वेदांता-फॉक्सकॉन की सेमीकंडक्टर परियोजना के गुजरात जाने को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने आरोप लगाया कि जब फडणवीस मुख्यमंत्री (2014 से 2019) थे तब राज्य के पानी को पड़ोसी राज्य की तरफ मोड़ा गया था. पटोले ने नासिक में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस राज्य में होने वाले नगर निगम चुनाव अकेले लड़ेगी . पटोले ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद ई-डी (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडवीस) सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति रोक दी. हम अन्य पिछड़ा वर्ग पर बैंथिया समिति की रिपोर्ट को नहीं मानते. केन्द्र को जाति आधारित गणना करानी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ‘‘ फडणवीस 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री थे. उस अवधि में महाराष्ट्र का जल गुजरात की ओर मोड़ा गया. अब उनके कार्यकाल में वेदांता जैसी बड़ी परियोजना गुजरात चली गई. हमारा मानना है कि महाराष्ट्र के उद्योगों को महाराष्ट्र में ही रहना चाहिए कहीं और नहीं जाना चाहिए.'' वह पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा उत्तर महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए यहां आए थे. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ई-डी सरकार लोकतंत्र विरोधी सरकार है और यह ज्यादा नहीं चलेगी. लोग सब देख रहे हैं कि राज्य उन्नति कर रहा है या गर्त में जा रहा है. कांग्रेस जनता के लिए लड़ रही है और लोगों के लिए ही सत्ता चाहती है.''

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तमाम तरह के आरोप लगा रही है लेकिन यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है जो इस बात का संकेत है कि देश में परिदृश्य बदल रहा है. नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग थी. कांग्रेस की पुणे इकाई ने घोषणा की है कि वह आगामी नगर निगम चुनाव अकेले लड़ेगी. पार्टी की पुणे शहर जिला समिति की रविवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई. मुंबई, पुणे, नासिक और कई अन्य जिलों में आने वाले महीनों में नगर निकाय चुनाव होने हैं . 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report ने UAE से लेकर South Korea तक में कैसे मचा दिया हड़कंप?
Topics mentioned in this article