Delhi NCR Schools Closed :बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद में 3 तारीख को स्कूल बंद

Ghaziabad, Noida Schools Closed: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बुधवार, 3 सितंबर 2025 को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो दिनों से लगातार बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई है.
  • बारिश से प्रभावित जनजीवन में खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
  • गाजियाबाद जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को. स्थिति को देखते हुए नोएडा- गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बुधवार, 3 सितंबर 2025 को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

मेरठ, नोएडा, हापुड़ और मथुरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए.

School Closed :  3 सितंबर तक छुट्टी घोषित

हरियाणा के झज्जर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, झज्जर की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 सितंबर 2025 को छुट्टी घोषित कर दी गई है. यह आदेश बहादुरगढ़ सहित झज्जर जिले के सभी उपमंडलों और ब्लॉकों में लागू रहेगा.

प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

उत्तराखंड के कई जिलों में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिकस दिल्ली-एनसीआर में आने वाले चार-पांच दिनों तक रुक-रुककर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें जारी रहेंगी. बारिश का सबसे बड़ा असर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर पड़ा है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता अति उत्तम श्रेणी में पहुंच गई है.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि 3 से लेकर 6 सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Prashant Kishor का बड़ा ऐलान, रोहतास जिले की इस सीट से लड़ेंगे बिहार चुनाव