सब्जियों के दाम मिट्टी के मोल होने पर किसान ने सड़क पर आते-जाते लोगों को मुफ्त में बांट दी उपज

महाराष्ट्र के नासिक में सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट से परेशान एक किसान ने अपनी धनिया और मेथी की पूरी फसल लोगों को मुफ्त में बांट दी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नासिक के किसान संतोष बरकाले ने अपनी फसल लोगों को मुफ्त में बांटी.
मुंबई:

महाराष्ट्र के एक असंतुष्ट किसान ने अपने खेत में उपजी सारी धनिया और मेथी बाजार में घूमने वाले लोगों को मुफ्त में बांट दी. वह किसान बहुत कम कीमतों के कारण परेशान था. उपज की कीमत वास्तव में लागत के मुकाबले शून्य थी.नासिक के एक किसान संतोष बरकाले अपने खेत की उपज बेचने के लिए नीलामी में आए, लेकिन कीमतें बेहद कम थीं. इन सब्जियों की पैदावार के लिए उनके द्वारा निवेश कि गए पैसे से कीमत 20 गुना कम थी.

अपनी मेथी और धनिया की उपज के 1,000 गट्ठे बेचने के लिए बरकाले ने 35 किलोमीटर की यात्रा की. उन्होंने इन सब्जियों को उगाने में करीब  20,000 रुपये खर्च किए थे. नीलामी के दौरान उनकी उपज के एक-एक बंडल का कीमत एक-एक रुपये लगाई गई. इस पर गुस्से में आकर संतोष ने पूरी फसल वाहन चालकों को बांट दी.

बरकाले ने कहा कि, "मुझे अपनी पूरी उपज के लिए 1000 रुपये मिल रहे थे और मैंने सब्जियों की इस फसल पर कुल 25,000 रुपये का लागत लगाई थी. खेती में 20,000 रुपये और डिलीवरी में 5,000 रुपये लगाए."

Advertisement

वे अपने निवेश और श्रम पर बेहद कम रिटर्न मिलने से असंतुष्ट थे, इसलिए उन्होंने इसे मुफ्त में देने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "कीमतें इतनी कम हैं कि इसे मुफ्त में बांटना बेहतर है, कम से कम मुझे उन लोगों का आशीर्वाद तो मिलेगा, जिन्हें ये ताजी सब्जियां मिलेंगी."

Advertisement

उनकी दयनीय परिस्थिति के बारे में जानने के बाद, कुछ लोगों ने, जिन्हें सब्जी के गड्ढे मुफ्त में मिले थे, उनसे बात की और उन्हें खुश करने की कोशिश की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: France से आए NRI युवक का 'कांड', आर-पार के मूड में किसान! देखें पंजाब की खबरें