ट्रेन में यात्रा कर रही महिला पर पेशाब करने के आरोपी को रेलवे ने नौकरी से निकाला

इस मामले को रेलवे ने काफी गंभीरता से लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के निर्देश पर महिला पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है. आरोपी मुन्‍ना कुमार डिप्‍यूटी सीटीआई था. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लखनऊ जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्‍ली:

सह यात्रियों पर पेशाब करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी कुछ घटनाएं पिछले दिनों काफी चर्चा में रही थीं. अब ऐसा ही एक शर्मनाक मामला ट्रेन में सामने आया है. जहां पर एक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया. इस घटना के सामने आने के बाद लखनऊ जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रेलवे ने भी इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्‍शन लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के निर्देश पर आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्‍त एक्‍सप्रेस की है. जहां पर एक यात्री अपनी पत्‍नी के साथ  A 1 कोच में सफर कर रहे थे. रविवार को रात करीब 12 बजे बिहार के रहने वाले टीटीई मुन्‍ना कुमार ने उनकी पत्‍नी के सिर पर पेशाब कर दिया. 

आरोप है कि टीटीई मुन्‍ना कुमार उस वक्‍त नशे में धुत्त था. साथ ही आरोपी सफर के दौरान छुट्टी पर चल रहा था. इस मामले में लखनऊ जीआरपी ने आरोपी टीटीई मुन्‍ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. 

इस मामले को रेलवे ने काफी गंभीरता से लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के निर्देश पर महिला पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है. आरोपी मुन्‍ना कुमार डिप्‍यूटी सीटीआई था. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्‍होंने घटना को लेकर जीरो टालरेंस और नौकरी से निकालने की बात कही है. 

बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले साल 26 दिसंबर को न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्‍स ने महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. वहीं एक अन्‍य मामले में न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान ने एक शख्‍स ने नशे में पुरुष सह यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. वहीं पिछले महीने कर्नाटक में शराब के नशे में एक यात्री के महिला की सीट पर पेशाब करने का मामला भी सामने आया था. 

ये भी पढ़ें :

* सह-यात्री पर पेशाब करने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने भारतीय छात्र को किया बैन
* एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शख्स को मिली जमानत
* रोडवेज बस में शराब के नशे में शख्स ने महिला की सीट पर किया पेशाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article