विमान में नशे में धुत शख्स ने महिला पर किया पेशाब, US से आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट

एक अधिकारी ने कहा, "एयर इंडिया ने एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की सिफारिश की. मामला एक सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महिला द्वारा टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखे जाने के बाद एयरलाइन ने कार्रवाई की.
नई दिल्ली:

नवंबर महीने में एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में शराब के नशे में एक महिला पर पेशाब करने वाले यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में रखा जा सकता है. एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी. यात्री ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री पर कथित तौर पर चेन खोलकर पेशाब किया था.

बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब लंच के बाद लाइट बंद थी. पेशाब करने के बाद, वह आदमी तब तक खड़ा रहा, जब तक कि एक अन्य यात्री ने उसे जाने के लिए नहीं कहा.

महिला ने चालक दल से शिकायत की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए हैं. चालक दल ने कथित तौर पर उसे कपड़े और चप्पलें दीं और उसे अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को महिला द्वारा लिखे जाने के बाद एयरलाइन ने कार्रवाई की.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है.

एक अधिकारी ने कहा, "एयर इंडिया ने एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की सिफारिश की. मामला एक सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है."

Advertisement

महिला ने कथित तौर पर अपने पत्र में कहा है कि वह गंदी सीट पर वापस नहीं जाना चाहती थी, इसलिए उसे क्रू सीट दी गई. एक घंटे के बाद, उसे सीट पर लौटने के लिए कहा गया, जो बाद में चादरों से ढकी हुई थी, लेकिन उसमें अभी भी बदबू आ रही थी. बाद में, उसे एक और चालक दल की सीट दी गई, जहां उसने अपना बाकी का उड़ान का समया बिताया.

महिला का आरोप है कि बिजनेस क्लास की कई सीटें खाली होने के बावजूद उसे दूसरी केबिन सीट नहीं दी गई. उसने आरोप लगाया है कि विमान के दिल्ली में उतरने के बाद आरोपी यात्री को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया गया.

Advertisement

नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. नियामक ने कहा, "हम लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight