नशे में धुत शख्स कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा, फिर 50 फीट की ऊंचाई से गिरा नीचे, VIDEO वायरल

बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा शख्स 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. वह गिरने से पहले काफी देर तक हवा में झुलता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेंगलुरु में एक नशे में धुत व्यक्ति कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा.
  • वह लगभग 50 फीट ऊंचाई पर लटक गया जब उसका संतुलन बिगड़ा.
  • सुरक्षा गार्ड ने उसे नीचे उतरने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका.
  • फिसलने के बाद व्यक्ति गंभीर चोट के साथ नीचे गिर गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

कटहल के पेड़ पर हवा से झुलता शख्स... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आई है. बताया गया कि यहां नशे में धुत एक शख्स कटहल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. लेकिन इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और फिर वो करीब 50 फीट की ऊंचाई पर पेड़ पर लटक गया. काफी देर तक पेड़ पर लटकने के बाद वो नीचे गिर गया. जिससे उसे गंभीर रूप से चोटें आई. 

बताया गया कि एक व्यक्ति पुलिस कमिश्नर कार्यालय के पास आया और कटहल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगा. हालांकि जैसे ही गार्ड ने उसे देखा तो आवाज लगाते हुए तुरंत नीचे उतरने को बोला, लेकिन नशे में धुत वह शख्स सुरक्षा गार्ड की आवाज सुनते ही पेड़ पर और ऊंचाई पर चढ़ने लगा. इसी दौरान हड़बड़ी में उसका पैर फिसल गया और करीब वो 50 फीट नीचे पेड़ से नीचे गिर गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह व्यक्ति काफी देर तक हवा में ही लटकता रहा. लोग नीचे से देख रहे थे. जब सुरक्षा गार्ड ने आवाज लगाई तो वो घबरा गया. एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया कि पेड़ से गिरने के बाद व्यक्ति के कूल्हे में गंभीर चोट आई है. उसे बॉवरिंग अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

बताया गया कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय के पास जैसे ही सुरक्षा गार्ड ने व्यक्ति को कटहल के पेड़ पर चढ़ते हुए देखा तो उसने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर ही पहुंच गई. इसके बाद व्यक्ति को बचाने की कोशिश की गई. इसके लिए टेंट के कपड़े का इस्तेमाल किया गया, लेकिन फिर भी वह जमीन पर गिर गया. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand के Dhanbad में कोयला खदान में हादसा, एक की मौत, 6 घायल | Breaking News