नशे में धुत यात्री इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में गिरफ्तार

इंडिगो एयरलाइंस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान संख्या 6ई 308 में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंडिगो ने एक बयान में कहा, बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.
नई दिल्ली:

नशे में धुत एक 40 वर्षीय यात्री ने दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट के आपातकालीन द्वार के फ्लैप को कथित तौर पर खोलने की कोशिश की. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इंडिगो एयरलाइंस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या 6ई 308 में हुई.

इस घटना का विवरण देते हुए इंडिगो ने कहा, "दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान 6E 308 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन एग्जिट के फ्लैप को खोलने की कोशिश की." एयरलाइंस ने कहा, "इस उल्लंघन को नोटिस करने पर, बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को सावधान किया गया. उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया."बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में चीनी ऐप के जरिए ब्लैकमेलिंग और ठगी, 18 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने लॉज में कारोबारी की हत्या की गुत्थी सुलझाई, हनी ट्रैप का एंगल आया सामने

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariffs on China | Waqf Bill Protest | Gujarat Congress | Jaipur Hit & Run Case