कोरोना केस घटने से प्रतिबंध घटेंगे लेकिन चौकस रहें, लापरवाही बिल्‍कुल न हो : वीके पॉल

वीके पॉल ने बताया कि नेशनल sero सर्वे की तैयारी हो गई है. इसी माह ये सर्वे आईसीएमआर करेगी. साथ ही कहा कि राज्यों को भी sero सर्वे करना होगा. सिर्फ नेशनल से काम नहीं चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डॉ वीके पॉल ने बताया, नेशनल sero सर्वे की तैयारी हो गई है
नई दिल्ली:

नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में आई कमी के बाद प्रतिबंध/सख्‍ती घटाए जाने के संकेत दिए हैं. उन्‍होंने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'सख्ती हटेगी लेकिन लोगों को कोविड प्रोटाकॉल के अनुरूप व्‍यवहार बनाए रखना होगा. चौकस रहें और लापरवाही बिल्‍कुल न हो, यह हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए. पॉल ने बताया कि नेशनल sero सर्वे की तैयारी हो गई है. इसी माह ये सर्वे आईसीएमआर करेगी. साथ ही कहा कि राज्यों को भी sero सर्वे करना होगा. सिर्फ नेशनल से काम नहीं चलेगा.

भारत में बनी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin के अमेरिका में लांच में होगी देरी, US FDA ने की यह सिफारिश..

नीति आयोग के सदस्‍य पॉल ने इसके साथ ही हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, बुजुर्गों से अपील की कि वे वैक्‍सीन की दूसरी डोज लें. ब्लैक फंगस की दवा की कमी से संबंधित सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, 'मैं बड़े कॉन्फिडेंस से कह सकता हूं कि उपलब्‍धता बढ़ी है. सब संसाधन से लेकर आए हैं. हाल में एक बड़े देश से भी लेकर आए हैं. मुझे लगता है कि हम आपूर्ति को ठीक करने में सफल हो जाएंगे लेकिन अगर फिर भी अगर कहीं कमी होगी और हमारे पास आती है तो उसको एड्रेस करेंगे.'

Advertisement

केंद्र ने विदेशों को कितनी वैक्सीन मुफ्त दीं और कितनी बेचीं? कांग्रेस प्रवक्ता की RTI से खुलासा

उन्‍होंने कहा कि liposomal amphotericin B को लेकर जिद करना और उसी को insist करना जरूरी नही है. liposomal amphotericin B थोड़े सोफिस्टिकेटेड हैं. साइड इफेक्ट कम होता है. आम व्यक्ति को amphotericin B स्टैंडर्ड है वो दिया जा सकता है. सिर्फ हाई एंड वाले को ही insist करना है उस वक्त जब उपलब्धता कम है. उन्‍होंने कहा, 'मैं हमारे डॉक्टरों से भी अपील करूंगा कि कृपया liposomal amphotericin B को लेकर जोर न दें. कोवैक्सिन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि हर देश के आपने नियम और पद्धति है. हम फैसले का स्वागत करते हैं. उत्पादक उस पर काम करेंगे. हमे वैक्सीन पर कोई शक नही है. उनकी थर्ड फेस की पब्लिकेशन जल्द आने वाली है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article