डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि: पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "एक दूरदर्शी नेता और जनता के राष्ट्रपति, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. विज्ञान प्रयोगशाला से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक, उनके व्यापक योगदान ने एक नए और उन्नत भारत की नींव रखी है. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ बने रहेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आज पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कलाम के विज्ञान और राजनीति क्षेत्र में व्यापक योगदान को नए भारत की नींव बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत आज अपने पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन' और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन नेताओं ने कलाम साहब के दूरदर्शी नेतृत्व, वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय कार्यों को याद करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे प्रिय, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि. उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और एक महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था. उनके विचार भारत के युवाओं को एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "एक दूरदर्शी नेता और जनता के राष्ट्रपति, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. विज्ञान प्रयोगशाला से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक, उनके व्यापक योगदान ने एक नए और उन्नत भारत की नींव रखी है. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ बने रहेंगे."

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है. विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे."

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्, भारत रत्न से अलंकृत "मिसाइल मैन" डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन. विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में आपका योगदान अद्वितीय है. आपने युवाओं को न केवल बड़े सपने देखना सिखाया, बल्कि उन्हें साकार करने की दिशा भी दिखाई. आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो सदैव हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा."

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Raghopur में Tejashwi Yadav 3500 वोटों से आगे | Syed Suhail