भ्रष्टाचार या गलत काम का समर्थन नहीं : बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद बोलीं ममता बनर्जी

पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. पार्थ की करीबी सहयोगी अर्पिता के पास से 20 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद यह गिरफ्तारी की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

अपने मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है

कोलकाता:

शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि वे भ्रष्‍टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करतीं. ममता ने कहा, "मैं भ्रष्‍टाचार या किसी भी तरह के गलत काम का समर्थन करती.अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन मेरे खिलाफ चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की मैं निंदा करती हूं. " उन्‍होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन एक समय सीमा के भीतर. ममता ने कहा, "बीजेपी यदि यह सोच रही कि वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है तो वह गलत सोच रही, ऐसा नहीं होने वाला. " पार्थ चटर्जी (Partha Chateerjee) को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. पार्थ की करीबी सहयोगी अर्पिता के पास से 20 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद यह गिरफ्तारी की गई थी. मामले में अर्पिता की भी गिरफ्तारी की गई है. 

पार्थ चटर्जी को एम्स भुवनेश्वर ले जाने पर ममता ने कहा, मुझे शर्म आती है , ओडिशा एम्स में ले गए, हमारे पास नंबर वन मेडिकल कॉलेज है , प्राइवेट में बहुत अच्छे अच्छे कॉलेज हैं , बंगाल में कुछ नहीं है क्या , आपकी नीयत क्या है, खूब बोलते हैं महाराष्ट्र करेंगे फिर झारखंड करेंगे, फिर छत्तीसगढ़ करेंगे फिर बंगाल करेंगे.

ममता बनर्जी ने यहां राज्य सरकार के एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ चलाए गए ‘‘दुर्भावनापूर्ण अभियान'' के लिए विपक्ष की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. एक समयसीमा होनी चाहिए, जिसके भीतर सच और अदालत का फैसला सामने आना चाहिए. अगर कोई दोषी साबित होता है तो उसे सजा दी जानी चाहिए. पार्टी भी कार्रवाई करेगी. लेकिन, मैं अपने खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान की आलोचना करती हूं.''इस बीच,बीजेपी ने एक वीडियो साझा की है, जिसमें बनर्जी को अर्पिता मुखर्जी से बातचीत करते हुए देखा गया है, जिसके घर से 22 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का उससे कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी का उस महिला से कोई भी रिश्ता नहीं है और न ही मैं उसे जानती हूं. मैं कई कार्यक्रमों में जाती हूं, अगर कोई मेरे साथ तस्वीर खिंचाता है तो क्या यह मेरी गलती है?''भाजपा पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि अगर उसे लगता है कि वह केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस को तोड़ सकती है, तो वह गलत है. उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना होगा कि क्या यह जांच मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने की साजिश है. मैं न तो भ्रष्टाचार का समर्थन करती हूं और न ही इसे बढ़ावा देती हूं.''गौरतलब है कि ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा की गयी भर्तियों में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था. यह घोटाला उस समय हुआ, जब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* मनोबल तोड़ भारत ‘विश्वगुरु' कैसे बनेगा?, BJP सांसद ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
* मायावती का आरोप, तबादला-तैनाती के खेल में 'बड़ी मछलियों' को बचाया जा रहा
* UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सड़क हादसा, दो डबल-डेकर बस टकराईं, 8 की मौत

Advertisement

द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली