''यदि कोई मुद्दा उठा तो हमें दोष ना दें'' :TMC ने ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध हटाए जाने पर कहा

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर रोक हटाने का आदेश दिया है.
कोलकाता:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के कारण यदि कोई मुद्दा उठता है तो विपक्ष को सत्तारूढ़ दल पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए. वहीं तृणमूल ने दोहराया कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक समुदायों के बीच तनाव की आशंका के देखते हुए लगाई गई थी.

दरअसल उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान हटाने का आदेश दिया. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कानून व्यवस्था को लागू करे क्योंकि फिल्म को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाणन मिला हुआ है.

फैसले के बाद तृणमूल ने कहा कि राज्य सरकार अदालत के आदेशों का पालन करेगी. पार्टी की नेता शशि पांजा ने कहा,‘‘राज्य सरकार ने इस आशंका के चलते निर्णय लिया था कि यदि फिल्म प्रदर्शित हुई तो तनाव फैल सकता है. अब माननीय उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुना दिया है. राज्य सरकार अदालत के आदेशों का पालन करेगी. विपक्ष को ऐसा दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि यह राज्य सरकार की विजय या पराजय है.''

पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा,‘‘ जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुना दिया है, फिल्म को दोबारा प्रदर्शित किया जाएगा. अब यदि फिल्म के प्रदर्शन से कोई मुद्दा उठता हैं, तो विपक्ष हमें दोषी नहीं ठहराए.''

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा,‘‘हम फिल्म द केरल स्टोरी के प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिबंध पर रोक के फैसले का स्वागत करते हैं. तृणमूल सरकार ने खास समुदाय को संदेश देने के लिए प्रतिबंध लगाया था. तृणमूल इस प्रकर के निर्णयों से समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. इसने सत्तारूढ़ दल की सांप्रदायिक राजनीति का खुलासा कर दिया है.''

यह भी पढ़ें - 

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' से बैन हटाया, डिस्क्लेमर लगाने को कहा

तमिलनाडु में क्यों नहीं दिखाई जा रही फिल्म द केरल स्टोरी? राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA, महागठबंधन समेत तमाम दलों ने बिहार की जनता के लिए कौन-से 464 वाद किए?Bihar Elections 2025: NDA, महागठबंधन समेत तमाम दलों ने बिहार की जनता के लिए कौन-से 464 वाद किए?
Topics mentioned in this article