गाड़ी या एंबुलेंस नहीं बेंगलुरु में मेट्रो के जरिए दान किया हुआ लिवर अस्पताल पहुंचा गया

यह बेंगलुरु में ऐसा पहला और भारत में दूसरा ऐसा मामला है, जहां मेट्रो का उपयोग ऑर्गन ट्रांसपोर्ट किया गया है. इस मिशन के जरिए एक लिवर को बेहद ही कम समय में ट्रांसपोर्ट कर मरीज तक पहुंचाया गया, ताकि उसका समय पर ट्रांसप्लांट किया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लिवर को समय पर स्पर्श अस्पताल पहुंचा गया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेंगलुरु में मेट्रो के जरिए पहली बार दान किए हुए लिवर को समय से अस्पताल पहुंचाया गया.
  • एक अगस्त की रात को दान किए गए लिवर को व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन पर एंबुलेंस द्वारा लाया गया था
  • मेट्रो को बिना रुके चलने दिया गया ताकि अंग (ऑर्गन) समय पर अस्पताल पहुंच सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो ने अपनी शुरुआत के बाद पहली बार किसी मनुष्य द्वारा दान किए हुए यकृत (लिवर) को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने शनिवार को यह जानकारी दी. बीएमआरसीएल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक अगस्त की रात करीब आठ बजकर 38 मिनट पर एक एंबुलेंस से लिवर को व्हाइटफ़ील्ड मेट्रो स्टेशन पर लाया गया. लिवर के साथ एक डॉक्टर और सात मेडिकल कर्मचारी भी थे.

जानें कैसे हुआ मिशन पूरा

मेट्रो स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सारी कागज़ी कार्रवाई और सुरक्षा जांच पूरी की. इसके बाद, लिवर को लेकर टीम एक मेट्रो ट्रेन में सवार हुई, जो आठ बजकर 42 मिनट पर व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन से निकली. यह मेट्रो रात नौ बजकर 48 मिनट पर राजारेश्वरी नगर मेट्रो स्टेशन पहुंची, जिसके बाद लिवर को समय पर स्पर्श अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां इसका सफल प्रत्यारोपण किया गया.

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि यह काम आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और बीएमआरसीएल के दिशानिर्देशों के तहत किया गया. विज्ञप्ति के अनुसार यह भारत में दूसरी बार है जब मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल अंगदान के लिए किया गया है. इससे पहले, 18 जनवरी को हैदराबाद मेट्रो ने भी एक मरीज के लिए दिल पहुंचाने में मदद की थी. उन्होंने इसके लिए 'ग्रीन चैनल' बनाया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Muslim Man Slapped | फ्लाइट थप्पड़ कांड में इंडिगो का एक्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article