बेंगलुरु में मेट्रो के जरिए पहली बार दान किए हुए लिवर को समय से अस्पताल पहुंचाया गया. एक अगस्त की रात को दान किए गए लिवर को व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन पर एंबुलेंस द्वारा लाया गया था मेट्रो को बिना रुके चलने दिया गया ताकि अंग (ऑर्गन) समय पर अस्पताल पहुंच सके.