घरेलू हवाई यात्री यातायात मई में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1.37 करोड़ हो गया

पिछले महीने, नो-फ्रिल्स कैरियर इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 61.6 प्रतिशत हो गई, जबकि एयर इंडिया की हिस्सेदारी अप्रैल में 14.2 प्रतिशत से घटकर 13.7 प्रतिशत रह गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

घरेलू हवाई यात्री यातायात मई में 4.4 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.37 करोड़ हो गया. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. भारतीय एयरलाइंस ने पिछले साल मई में घरेलू मार्गों पर 1.32 करोड़ यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया था.

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘‘जनवरी-मई 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्री की संख्या 661.42 लाख थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह संख्या 636.07 लाख थी, जिससे वार्षिक वृद्धि 3.99 प्रतिशत और मासिक वृद्धि 4.40 प्रतिशत दर्ज की गई.''

आंकड़ों के अनुसार, समय पर प्रदर्शन (ओटीपी) के मामले में अकासा एयर 85.9 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रही, उसके बाद विस्तारा (81.9 प्रतिशत), एआईएक्स कनेक्ट (74.9 प्रतिशत), इंडिगो (72.8 प्रतिशत), एयर इंडिया (68.4 प्रतिशत) और स्पाइसजेट (60.7 प्रतिशत) का स्थान रहा.

पिछले महीने, नो-फ्रिल्स कैरियर इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 61.6 प्रतिशत हो गई, जबकि एयर इंडिया की हिस्सेदारी अप्रैल में 14.2 प्रतिशत से घटकर 13.7 प्रतिशत रह गई.

डीजीसीए ने कहा कि विस्तारा की बाजार हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत रही, लेकिन एआईएक्स कनेक्ट की हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत से घटकर 5.1 प्रतिशत रह गई.

एयर इंडिया, विस्तारा और एआईएक्स कनेक्ट टाटा समूह का हिस्सा हैं.इस बीच, अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी अप्रैल में 4.4 प्रतिशत से बढ़कर मई में 4.8 प्रतिशत हो गई. वहीं, स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने के 4.7 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत रह गई.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News