दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद मुंबई किया गया डायवर्ट

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हाइड्रोलिक रिसाव के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था. विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एयरलाइन ने कहा कि एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.
मुंबई:

केरल के कन्नूर से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को शुक्रवार को तकनीकी खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "ऑपरेटिंग क्रू ने एक तकनीकी समस्या देखी और आवश्यक रखरखाव के लिए विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया. यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान में समायोजित किया जा रहा है."

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हाइड्रोलिक रिसाव के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था. विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir | Ram Janmotsav | Ram Lalla Surya Tilak |अयोध्या में कैसे हुआ रामलला का सूर्यतिलक
Topics mentioned in this article