डोडा आतंकी हमले के बाद तीन दिनों से बंद दो अंतरराज्‍यीय मार्ग फिर से खोले गए 

डोडा हमले के बाद आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था तथा किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए दोनों व्यस्त अंतरराज्यीय मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अधिकारियों ने कहा कि दोनों मार्गों को अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ सुरक्षित बना दिया गया है.
भदरवाह/जम्मू:

जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले को पंजाब और हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाले दो अंतरराज्यीय मार्गों को आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) के कारण तीन दिनों तक बंद रखने के बाद शनिवार को फिर खोल दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इन मार्गों को खोल दिये जाने से पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. आतंकवादियों ने मंगलवार रात को भदरवाह-पठानकोट और भदरवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्गों पर 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सबसे ऊंचे स्थान चट्टरगल्ला पर एक संयुक्त सुरक्षा चौकी पर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक एवं एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गये थे.

आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था तथा किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए इन दोनों व्यस्त अंतरराज्यीय मार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया.

आ‍तंकियों के सफाए की जारी है कोशिश  

अधिकारियों ने कहा कि वैसे आतंकवादियों का सफाया करने की कोशिश जारी है, लेकिन इन दोनों महत्वपूर्ण मार्गों को अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ सुरक्षित बना दिया गया है.

भदरवाह विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बाल कृष्ण ने कहा कि स्थानीय लोगों एवं आंगुतकों की आवाजाही पर सभी प्रतिबंध हटा दिये गये हैं तथा पर्यटकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि ‘हम इन ऊंचे स्थानों में सभी आंगुतकों की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं.''

स्थानीय लोगों एवं आंगुतकों ने पाबंदियों को हटाने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें :

* सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह से सतर्क रहें नागरिक : जम्मू-कश्मीर पुलिस
* गृह मंत्री अमित शाह ने J&K की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, 16 जून को बुलाई हाईलेवल मीटिंग
* खीर भवानी मेले में भाईचारे और प्यार का पैगाम लेकर पहुंची इल्तिजा मुफ्ती, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article