यूपी में डॉक्‍टर की नाबालिग बेटी से हुक्का बार में इंस्‍टाग्राम फ्रेंड ने किया रेप : पुलिस

लड़की के पिता ने इस मामले में आरोपी विनय ठाकुर और सात अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग के कोल्‍ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और बाद में उससे रेप किया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लड़की के पिता ने इस मामले में दर्ज कराई है शिकायत
इसके अनुसार, आरोपी ने लड़की को एक कैफ में बुलाया
ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया, बाद में उसके साथ रेप किया
कानपुर:

यूपी के कानपुर शहर में एक व्यक्ति को हुक्का बार में एक नाबालिग लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कथित रूप से उससे रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर दंपति की यह 16 वर्षीय बेटी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये आरोपी के साथ जुड़ी थी. लड़की के पिता ने इस मामले में आरोपी विनय ठाकुर और सात अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.  पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, विनय ठाकुर ने 4 मार्च को लड़की को कररही के एमजी कैफे में बुलाया जहां उन्‍होंने हुक्‍का पिया. विनय ने इस दौरान लड़की के ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके साथ रेप किया. बाद में वह नाबालिग को सुनसान जगह पर लेकर गया जहां सात अन्‍य दोस्‍तों ने गैंगरेप की कोशिश की. 

जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पूरे शरीर पर काटने की कोशिश की. लड़की के घर पहुंचकर इस घटना के बारे में बताए जाने के बाद पिता ने पुलिस स्‍टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. स्‍थानीय मीडिया में आईं रिपोर्ट्स के अनुसार, जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा और गाल-माथे सहित शरीर के कई स्‍थानों पर खरोंच दिया. लड़की ने पिता को यह भी बताया है कि आरोपी-इंस्‍टाग्राम ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया था और पिछले कुछ दिनों से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे परेशान कर रहा था. 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, लड़की के पेरेंट्स ने पुलिस को यह भी बताया है कि विनय ठाकुर ने पहले अपना नाम लड़की के सीने पर ब्लेड से खुदवाया था ताकि वह किसी और से शादी न कर सके. उसने लड़की को लाइटर से धमकाया और उसके बाल भी जला दिए. पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि लड़की राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी तो विनय ने उसका वहां भी पीछा किया और एक होटल के कमरे में उसकी पिटाई की. पेरेंट्स का यह भी आरोप है कि बेटी के खर्च के लिए उसके बैंक अकाउंट में भेजी गई राशि को भी आरोपी ट्रांसफर कर लेता था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बाद क्या Turkey ने Pakistan को भेजे गोला-बारूद, Tayyip Erdogan ने दिया जवाब