वादा करने के बाद शादी नहीं करने वाले शख्स को बेगुनाह करार दिया सुप्रीम कोर्ट ने

कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि लड़के का इरादा लड़की को धोखा देने का था.

Advertisement
Read Time: 3 mins
वादा कर शादी से मुकरने पर सुप्रीम कोर्ट की दलील. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक ऐसे शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला खारिज कर दिया, जिसने लड़की के परिवार से वादा करने के बाद भी शादी (Marriage Proposal) नहीं की. राजू कृष्ण शेडबलकर के खिलाफ ऐसे मामले को रद्द करते हुए जस्टिस सुधांशु धूलिया और प्रसन्ना बी वराले ने कहा, "शादी का वादा करके भी शादी नहीं करने के कई कारण हो सकते हैं..."

बता दें कि राजू कृष्ण शेडबलकर ने 2021 के कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था. दरअसल कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने अपने आदेश में  राजू को धारा 417 के तहत धोखाधड़ी का दोषी ठहराया था. इसके तहत एक साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें-बुराड़ी में किराये के मकान में बना रहे थे नशीला सामान, कैमिकल मिलाने से धमाका, 2 की मौत

Advertisement

"शुरू से धोखा देने का इरादा अपराध होता है"

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अदालत ने बार-बार कहा है कि धोखाधड़ी का अपराध बनाने के लिए धोखा देने या धोखा देने का इरादा शुरू से ही होना चाहिए. सोचने की कोई लिमिट नहीं, यह मिली हुई शिकायत से भी पता चलता है."  बता दें कि एक लड़की की शिकायत पर राजू कृष्ण शेडबलकर, उनके भाइयों, बहन और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लड़की ने राजू और उसके परिवार को शादी न करके उसे धोखा देने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

"मुझे किया वादा और शादी किसी और से की"

लड़की का आरोप था कि उसके परिवार को राजू शेडबलकर उसके लिए अच्छा लगा, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया था. लड़का का कहना है कि उसके पिता 75 हजार रुपए देकर शादी के लिए वेन्यू भी बुक करवा चुके थे, लेकिन बाद में पता चला कि राजू शेडबलकर ने किसी और से शादी कर ली है. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला

कर्नाटक हाई कोर्ट ने राजू शेडबलकर को छोड़कर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट ने कहा कि राजू की वजह से ही लड़की के परिवार ने मैरिज हॉल बुक करवाया, तो प्रथम दृष्टया मामला बनता है. कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि लड़के का इरादा लड़की को धोखा देने का था. "सैद्धांतिक रूप से ऐसे मामलों में धोखाधड़ी का अपराध साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष के पास मुकदमा चलाने के लिए विश्वसनीय और विश्वसनीय सबूत होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, इसलिए धारा 417 के तहत कोई अपराध भी नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: बिखरीं लाशें, हर तरफ चीख-पुकार, दर्दनाक मौतों का जिम्मेदार कौन?