'न भूलने वाली उड़ान', फ्लाइट में सफर कर थे DMK सांसद, पायलट थे बीजेपी MP राजीव प्रताप रूडी

यह वाक्या 13 जुलाई का है. DMK सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) ने बताया कि वह इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E864 जोकि दिल्ली से चेन्नई जा रही थी, में सफर कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी पायलट भी हैं.
नई दिल्ली:

DMK सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) ने अपने एक हवाई सफर को याद कर ट्विटर पर उसका जिक्र किया है. मारन ने इसे नाम दिया है, 'एक यादगार उड़ान.' यह यात्रा DMK सांसद के लिए इसलिए यादगार बन गई क्योंकि इस फ्लाइट के पायलट कोई और नहीं बल्कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) थे. उन्होंने रूडी की पायलट की ड्रेस में तस्वीर शेयर करते हुए जमकर तारीफ की है. यह वाक्या 13 जुलाई का है. मारन ने बताया कि वह इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E864 जोकि दिल्ली से चेन्नई जा रही थी, में सफर कर रहे थे.

दयानिधि मारन लिखते हैं, 'मैं संसदीय अनुमान समिति की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E864 में सवार हुआ. मैं पहली पंक्ति में बैठ गया, क्योंकि चालक दल ने घोषणा की कि बोर्डिंग पूरी हो चुकी है. कैप्टन की ड्रेस में एक शख्स ने कहा कि आप लोग इस फ्लाइट से सफर के लिए तैयार हैं. मैं उन्हें पहचान नहीं सका क्योंकि उन्होंने मास्क लगाया हुआ था, हालांकि उनकी आवाज जानी-पहचानी लग रही थी. मैंने अपना सिर हिलाया और सोचता रहा कि यह कौन हो सकते हैं.'

Advertisement

मारन ने आगे लिखा, 'उन्होंने (कैप्टन) मेरी ओर देखा और मुस्कुराने लगे. उन्होंने कहा कि तो तुमने मुझे पहचाना नहीं. फिर मुझे अहसास हुआ कि यह कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, संसद के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री, मेरे बहुत अच्छे दोस्त राजीव प्रताप रूडी थे. अभी 2 घंटे पहले, वह और मैं कमेटी में गहन चर्चा का हिस्सा थे और अब एक राजनेता से एक पायलट के रूप में उनके परिवर्तन को देखकर मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे अच्छा लग रहा था लेकिन हैरान था और रूडी जी से कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह बतौर कैप्टन हमें दिल्ली से चेन्नई ले जा रहे हैं. वह हंसे और कहा, हां, मैंने देखा कि तुमने मुझे पहचाना नहीं, मैं अक्सर फ्लाइट उड़ाता हूं. मैं केवल इतना कह सकता था कि मैं अपने अच्छे दोस्त और सहयोगी द्वारा उस फ्लाइट में जाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा था. रूडी जी ने तब बतौर राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था, जब मेरे पिता केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे. वास्तव में याद करने के लिए एक उड़ान.'

Advertisement

बिहार बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज़ हुसैन हुए कोरोना संक्रमित

वह आगे लिखते हैं, 'एक मौजूदा सांसद कितनी बार एक व्यावसायिक उड़ान का पायलट होता है? मुझे यकीन है कि मैं इस बारे में लंबे समय तक बात करूंगा. हमें दिल्ली से चेन्नई तक की सुरक्षित उड़ान के लिए आपका बहुत धन्यवाद कैप्टन सांसद राजीव प्रताप रूडी जी.'

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जब अपनी ही पार्टी पर भड़के राजीव प्रताप रूडी

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV