तमिलनाडु : DMK ने NEET परीक्षा हटाने का केंद्र से किया अनुरोध, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से मांगी मदद

डीएमके संसदीय दल की बैठक में उन्होंने केंद्र से तमिलनाडु को एनईईटी से छूट देने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने इसमें एनडीए नेताओं चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी मदद मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह से एक रात पहले डीएमके संसदीय दल की बैठक में उन्होंने केंद्र से तमिलनाडु को NEET से छूट देने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने इसमें एनडीए नेताओं चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी मदद मांगी है. बैठक में डीएमके की जीत को लोगों की ओर से केंद्र के सौतेले व्यवहार के प्रति स्पष्ट प्रतिक्रिया भी बताया गया है.

मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने सांसदों से संसद में रचनात्मक आलचोना के लिए मजबूत इंडिया ब्लॉक विपक्ष का इस्तेमाल करने के लिए कहा. NEET नतीजों में घोटाले के आरोपों के बीच DMK ने एनटीए का खंडन करने की मांग की है. साथ ही डीएमके सांसदों ने भारी जीत के लिए तमिलनाडु की जनता को धन्यवाद दिया.

एम के स्टालिन ने डीएमके सांसदों से कहा, तमिलनाडु ने भाजपा के सौतेले व्यवहार का जवाब दिया है. कमजोर भाजपा को हमारी दहाड़ के साथ काम करने के लिए मजबूर किया है. भारत ब्लॉक के सांसद लगभग बीजेपी के बराबर हैं और रचनात्मक आलोचना के लिए इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

हालांकि, बीजेपी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. 

यह भी पढ़ें : 

नरेंद्र मोदी आज शाम को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, देखें कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की लिस्ट

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर रचेंगे इतिहास, राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी
Topics mentioned in this article