रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ (DLF) ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम (Gurugram) में अपनी परियोजना की पेशकश से पहले (प्री-लॉन्च) तीन दिन में 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ' (DLF Privana South) को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं.
पिछले साल मार्च में डीएलएफ ने तीन दिन में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक में 1,137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे. इनकी कीमत सात करोड़ रुपये और उससे अधिक थी.
अब डीएलएफ ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ' पेश की है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. डीएलएफ ने परियोजना को लेकर बताया कि इस परियोजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं.
चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउसइस परियोजना में सात टावर में 1,113 लक्जरी आवास शामिल होंगे. इनमें चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं.
ये भी पढ़ें :
* DLF के चेयरमैन केपी सिंह को 91 की उम्र में हुआ प्यार, जानिए कौन हैं नई पार्टनर?
* फरीदाबाद में सिर पर बीयर की बोतल मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 8 महीने से था फरार
* अंगीठी के धुएं से दम घुटने से हुई थी गुरुग्राम में क्लब में 2 लोगों की मौत: डॉक्टर