1 day ago
नई दिल्‍ली/मुंबई/लखनऊ/पटना:

Diwali 2025 Live: रामनगरी अयोध्या दीपक की रोशनी से जगमग हो उठी है, सरयू के तट से लेकर अयोध्या का हर कोना जगमगा रहा है. इससे पहले अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में रथ खींचा, आरती उतारी और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व गुरु वशिष्ठ का तिलक किया. रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा, जबकि पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से पहुंचे राम-सीता-लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूपों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक आभा से भर दिया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, राकेश सचान व सतीश शर्मा ने भी आरती उतारी.

LIVE UPDATES:

Oct 19, 2025 21:28 (IST)

दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़

दिल्ली: दिवाली से पहले बाज़ार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. दिल्ली का फेमस सरोजिनी नगर बाज़ार लोगों से भरा दिखाई दिया.

Oct 19, 2025 20:59 (IST)

पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर बीएसएफ जवानों की दिवाली

पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर बीएसएफ जवान दिवाली मना रहे हैं. बीएसएफ पर्सनल रूबी कहती हैं, "हम सीमा पर दिवाली मना रहे हैं, हम अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन बीएसएफ हमारा परिवार है. हम सीमा पर दिवाली मना रहे हैं ताकि हमारे देश के लोग शांति से दिवाली मना सकें..."

Oct 19, 2025 20:37 (IST)

यहां आना सम्मान की बात है...अयोध्या में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक रिचर्ड स्टेनिंग

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: दीपोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक रिचर्ड स्टेनिंग ने कहा, "आज हमने एक अद्भुत प्रदर्शन देखा है. 26,17,215 तेल के दीये, यह आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हर साल, यह संख्या बढ़ती जा रही है. यहां आना सम्मान की बात है... यह वास्तव में शानदार बात है, यह अविश्वसनीय है..."

Oct 19, 2025 20:01 (IST)

ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल विमान के मॉडल से सजे बाजार

जयपुर, राजस्थान: दिवाली पर बाजार सज गए हैं. भारत माता, ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल विमान के मॉडल शहर के बाजारों की सजावट का हिस्सा हैं.

Oct 19, 2025 19:36 (IST)

पटाखों की रोशनी से जगमगा रहा अयोध्या का आसमान

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या दीपोत्सव 2025 के अवसर पर पटाखों की रोशनी से जगमगा रहा है.

Oct 19, 2025 19:01 (IST)

सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर ड्रोन शो

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर ड्रोन शो चल रहा है.

Advertisement
Oct 19, 2025 18:56 (IST)

मोहन यादव आज चित्रकूट पहुंचे और मंदाकिनी नदी में दीपदान में शामिल हुए

चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज चित्रकूट पहुंचे और पंचवटी घाट पर मंदाकिनी नदी में दीपदान में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उपहार भी वितरित किए.

Oct 19, 2025 18:37 (IST)

अयोध्या : राम की पैड़ी पर लेज़र और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर लेज़र और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है. दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है.

Advertisement
Oct 19, 2025 18:20 (IST)

भव्य, दिव्य, आलौकिक रामनगरी की दिवाली, दियों की रोशनी से जगमगाया पूरा अयोध्या

दिव्य दीपों की आभा में नहाई रामनगरी अयोध्या इस बार की दिवाली पर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही है. रामनगरी की हर गली, हर घाट, हर मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगा उठी है. सरयू के किनारे से लेकर रामलला के दरबार तक, पूरा शहर भव्यता, श्रद्धा और उत्साह से आलोकित है. मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो.

Oct 19, 2025 18:12 (IST)

दीपोत्सव के लिए सरयू तट पर लोगों की भीड़

उत्तर प्रदेश: वीडियो अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी से है, जहां Deepotsav2025 के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं.

Advertisement
Oct 19, 2025 18:10 (IST)

अयोध्या में दीपोत्सव की धूम

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर #Deepotsav2025 के लिए दीप प्रज्वलित किए जा रहे हैं.

Oct 19, 2025 17:34 (IST)

CM योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Advertisement
Oct 19, 2025 17:22 (IST)

तमिलनाडु: दिवाली उत्सव से पहले तिरुचि, पुदुकोट्टई में सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस ने दिवाली समारोह से पहले तिरुचि और पुदुकोट्टई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपराध को रोका जा सके।बाजारों, मंदिरों, बस अड्डों और पर्यटन स्थलों पर हजारों लोगों के उमड़ने की आशंका को देखते हुए, अधिकारियों ने शुक्रवार रात से ही सतर्कता बढ़ा दी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है.

Oct 19, 2025 16:49 (IST)

दीपोत्सव 2025 को संबोधित करते हुए क्या बोले सीएम योगी

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव 2025 को संबोधित करते हुए कहा, "हर दीप हमें याद दिलाता है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता है. सत्य की नियति होती है विजयी होने की और विजयी होने की उस नियति के साथ सनातन धर्म लगातार 500 वर्षों तक लगातार संघर्ष करता रहा. उन संघर्षों की परिणति स्वरूप अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ."

Oct 19, 2025 16:30 (IST)

दीपोत्सव के लिए तैयार अयोध्या

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या नगरी आज शाम को आयोजित होने जा रहे Deepotsav2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी घाट पर रिकाॅर्ड दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Oct 19, 2025 15:19 (IST)

ऑनलाइन दिवाली सेल में हुए 4.25 करोड़ ऑर्डर, ज्‍यादातर छोटे शहरों से

इस साल दिवाली पर ऑनलाइन सेल भी जबरदस्‍त हुई है और टोटल ऑर्डर का आंकड़ा 4.25 करोड़ के पार पहुंच गया. दिलचस्‍प बात ये है कि इस ऑनलाइन शॉपिंग में दिल्‍ली-मुंबई जैसे महानगरों के बनिस्‍पत नॉन-मेट्रो सिटीज यानी गैर-महानगर शहरों का योगदान सबसे ज्यादा रहा. टोटल ई-कॉमर्स सेल में करीब तीन-चौथाई हिस्सा छोटे शहरों का रहा. इसमें भी थर्ड ग्रेड शहरों का योगदान 50 फीसदी से ज्‍यादा रहा. लॉजिस्टिक प्‍लेटफॉर्म 'क्लिकपोस्‍ट' ने 4.25 करोड़ से अधिक ऑर्डर के उद्योग आंकड़ों का विश्लेषण करके यह जानकारी दी. इसके मुताबिक ये क्षेत्र अब त्योहारी ई-कॉमर्स को बढ़ाने वाले सबसे तेज और सबसे बड़े संचालक बन गए हैं. ऐसे में ऑर्डर की मात्रा और वृद्धि के लिहाज से गैर-महानगरों की भूमिका और मजबूत हो गई है.

रिपोर्ट में कहा गया, 'गैर-महानगर भारत का आकार हौरान करने वाला है. वर्ष 2025 में सभी ऑर्डर में 50.7 फीसदी अकेले तीसरी श्रेणी के शहरों से आए. दूसरी श्रेणी (24.8 फीसदी) और तीसरी श्रेणी के शहर भारत के कुल ऑर्डर (मात्रा के लिहाज से) का लगभग तीन-चौथाई (74.7 फीसदी) प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे ई-कॉमर्स की वृद्धि में इनकी भूमिका की पुष्टि होती है.'

दुर्गा पूजा से ही त्योहारी मांग में और तेजी आई, जिसमें पूजा से पहले के सप्ताह में फैशन ऑर्डर में 14.3 फीसदी की वृद्धि देखी गई और करवा चौथ पर कॉस्मेटिक खरीदारी फैशन खरीदारी से लगभग दोगुनी हो गई. देश के लॉजिस्टिक नेटवर्क ने त्योहारी खेप के लिए 2.83 दिन का स्थिर औसत डिलिवरी समय बनाए रखा. इस दौरान हाइपरलोकल डिलिवरी की हिस्सेदारी सालाना 42 फीसदी बढ़कर सभी ऑर्डर का 8.7 फीसदी हो गई.

तीसरी श्रेणी के शहरों में ‘कैश ऑन डिलिवरी’ पसंदीदा तरीका बना रहा, जहां 52 फीसदी ऑर्डर इसी तरह से आए, जबकि देश भर में उच्च-मूल्य वाले लेनदेन में पहले से भुगतान का बोलबाला रहा. औसत ऑर्डर मूल्य सालाना आधार पर 32.5 फीसदी बढ़ा (2024 के 3,281 रुपये से बढ़कर 2025 में 4,346 रुपये).

क्लिकपोस्ट के को-फाउंडर और सीईओ नमन विजय ने कहा, 'हम भारतीय खुदरा क्षेत्र के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. एक ऐसा युग जहां तीसरी श्रेणी के शहर महानगरों से ज्यादा ऑर्डर देते हैं. जहां ‘कैश ऑन डिलिवरी’ अब भी पहली पसंद है.' 

Oct 19, 2025 13:18 (IST)

उत्तराखंड: सीएम धामी ने दी धन्वंतरि महोत्सव की शुभकामनाएं

देहरादून में प्रथम धन्वंतरि महोत्सव को संबोधित करते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'मैं आज के इस पावन अवसर प्रथम धन्वंतरि महोत्सव की आपको शुभकामनाएं और बधाई देता हूं... मुझे ये जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है माणा गांव में स्थापित हर्बल वर्ल्ड हिमालय और धन्वंतरि धाम आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का पूरे विश्व का एकमात्र समग्र केंद्र है. यह धाम भारत की आरोग्य संस्कृति का जीवंत स्वरूप होगा... मुझे पूरा विश्वास है कि ये पवित्र स्थल न केवल आयुर्वेद, योग, वनस्पतियों और समग्र स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा बल्कि प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र को भी बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.' 


Oct 19, 2025 11:59 (IST)

उत्तर प्रदेश: 'सांस्कृतिक शोभा यात्रा' में शामिल हुए मंत्री जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह दीपोत्सव 2025 से पहले 'सांस्कृतिक शोभा यात्रा' में शामिल हुए.




Oct 19, 2025 11:12 (IST)

उज्‍जैन: कलाकारों ने 2 दिन, 2 रात मेहनत कर बनाई रंगोली

रंगोली आर्टिस्ट नंदिनी प्रजापति ने कहा, 'बाबा महाकाल के आंगन में रंगोली बनाने का मौका मिलना हमारे लिए आशीर्वाद जैसा है. यहां रहकर दो दिन तक काम किया, सब बहुत खुश हैं.वहीं, कलाकार चांदनी ने बताया कि वे पिछले दो सालों से महाकाल मंदिर में रंगोली बना रही हैं. इस बार उन्होंने दो दिन और दो रात मेहनत कर बेहद सुंदर डिजाइन तैयार किया है. दीपोत्सव के मौके पर यह रंगोली श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 

Oct 19, 2025 11:11 (IST)

रंगोली में बाबा महाकाल का स्‍वरूप

महाकालेश्‍वर मंदिर के प्रांगण में बनाई गई रंगोली में बाबा महाकाल का स्‍वरूप दिख रहा है. 

Oct 19, 2025 11:01 (IST)

उज्‍जैन: बाबा महाकाल के आंगन में भव्‍य रंगोली

दीपोत्सव से पहले उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में इस बार कुछ खास नजारा देखने को मिला. मंदिर प्रांगण में करीब 50 हजार वर्ग फीट में फैली एक विशाल रंगोली बनाई जा रही है. यह रंगोली बाबा महाकाल को समर्पित है और इसकी खूबसूरती देखने लायक है.'

Oct 19, 2025 10:28 (IST)

अयोध्‍या: दीपोत्‍सव पर शोभायात्रा- Video

अयोध्या में दीपोत्सव 2025 के अवसर पर कामता प्रसाद सुंदर लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई. कई सामाजिक-सांस्‍कृतिक संगठनों की ओर से छोटे-बड़े स्‍तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 

देखें वीडियो: 



Oct 19, 2025 09:28 (IST)

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्‍या में आज भव्‍य दीपोत्‍सव

उत्तर प्रदेश सरकार इस साल अयोध्या में सरयू तट पर 9वां दीपोत्सव मनाने जा रही है. राम मंदिर के अलावा यहां पिछले 8 साल से हर वर्ष आयोजित दीपोत्सव के कारण अयोध्या की भव्यता और बढ़ गई है. दीपोत्सव ने देश-विदेश में अयोध्या का आकर्षण बढ़ा दिया है. यही कारण है कि अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसका आयोजन जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है. आयोजन 19 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे होगा. आरती स्थल को 11 जोन में विभाजित किया गया है. नयाघाट से लेकर लक्ष्मण घाट तक विस्तारित इस स्थल के प्रत्येक जोन में 200 प्रतिभागियों के खड़े होकर आरती करने की व्यवस्था की गई है.

Oct 19, 2025 08:42 (IST)

छोटी दिवाली पर कब करें हनुमान पूजा?

दीपावली के एक दिन पहले यानि कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा का विधान है. सनातन परंपरा में कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की जिस चतुर्दशी तिथि पर हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है, वह पंचांग के अनुसार इस साल 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:51 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे तक रहेगी.

पूरी स्‍टोरी के लिए क्लिक करें  

Oct 19, 2025 07:58 (IST)

कर्नाटक : मेडक में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

कर्नाटक के मेडक में पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. इससे दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया गया कि लोग बाल-बाल बचे. 

Oct 19, 2025 07:47 (IST)

Choti Diwali 2025: छोटी दीपावली पर क्या खरीदना चाहिए?

19 अक्टूबर, दिन रविवार को छोटी दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भी आप घर में कुछ चीजों की खरीदारी कर सकते हैं जो काफी शुभ माना जाता है. आमतौर पर लोग दिवाली की शॉपिंग धनतेरस के दिन ही पूरी कर लेते हैं. लेकिन आज यानी छोटी दिवाली के मौके पर भी खरीदारी के लिए आप बाजार जाते हैं. क्‍या आप जानते हैं कि आज जरूरत के सामानों के साथ-साथ आपको क्या-क्या खरीदना चाहिए? छोटी दिवाली के मौके पर शाम में दीये जलाने का विधान होता है. ऐसे में अगर आप दीये नहीं लाएं हैं तो आप छोटी दिवाली के दिन दीये खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके अलावा आप मोमबत्ती या फिर लाइट जैसी चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि नरक चतुर्दशी पर घर में 13 या 14 दीये जलाए जाते हैं, इसके अलावा यमराज के नाम का दीपक भी इस दिन जलाया जाता है.

पूरी स्‍टोरी के लिए क्लिक करें 

Featured Video Of The Day
BrahMos के निशाने पर Pakistan की 1-1 इंच जमीन! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon