Read more!

महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता का मामला: एनसीपी MLA जयंत पाटिल भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

एनसीपी एमएलए जयंत पाटिल ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग में चल रहे मामले का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि बागी विधायकों ने आयोग में अर्जी लगाई है, जिस पर नोटिस जारी हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्‍ट्र की राजनीति में पिछले काफी समय से उथल-पुथल चल रही है...
नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर की ओर से विधायकों की अयोग्यता के मामले में एनसीपी (NCP) एमएलए जयंत पाटिल ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में कहा गया है कि दो महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक स्पीकर ने संबंधित विधायकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब भी नहीं किया है. अयोग्यता की अर्जी दो जुलाई को दी गई, जबकि रिमाइंडर और रिप्रेजेंटेशन पांच सितंबर और सात सितंबर को दिया गया था. 

जयंत पाटिल ने याचिका में कहा है कि उन्होंने स्पीकर से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर इस मामले पर शीघ्र निर्णय करने का आग्रह किया था. उम्मीद है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर सकता है.

पाटिल ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग में चल रहे मामले का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि बागी विधायकों ने आयोग में अर्जी लगाई है, जिस पर नोटिस जारी हुआ है. उधर, विधानसभा में स्पीकर ने अनुशासन हीनता के आरोपी विधायकों की अयोग्यता पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए दाखिल शरद पवार गुट की ओर से 09 जुलाई 2023 को दी गई अर्जी पर कोई भी कार्यवाही पूरी नहीं की है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 Results: कौन होगा दिल्ली का 'किंग', बस थोड़ी देर में होगा साफ | AAP |BJP|Kejriwal