'इस तरह की गुंडागर्दी...', दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद बोले पिता जगदीश 

जगदीश सिंह पाटनी ने घटना के बारे में बताया कि फायरिंग से हम सब दहशत में थे. मेरी नींद भी खुल गई थी. बाहर आने की कोशिश भी की थी, जैसे तैसे आड़ लेकर हम बचे. 8-10 राउंड फायरिंग की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
  • दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने कहा कि वे सनातन धर्म को मानते हैं और बेटी के बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है.
  • घटना के बाद पुलिस ने घर के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दी है और लगातार मामले की जांच कर रही है_
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Disha Patani House Firing Case: दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. गैंगस्‍टर रोहित गोदारा गैंग इस हमले की जिम्‍मेदारी ली और सनातन धर्म के खिलाफ बोलने को इसका कारण बताया है. वहीं इस मामले में दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्‍होंने कहा कि वे लोग सनातन धर्म को श्रद्धा से मानने वाले लोग हैं. उनकी बेटी खुशबू पाटनी का बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. 

जगदीश सिंह पाटनी ने घटना के बारे में बताया कि फायरिंग से हम सब दहशत में थे. मेरी नींद भी खुल गई थी. बाहर आने की कोशिश भी की थी, जैसे तैसे आड़ लेकर हम बचे. 8-10 राउंड फायरिंग की गई थी. उन्‍होंने कहा, 'ये योगी जी का ये प्रदेश है. इस तरह की गुंडागर्दी पर पूरी लगाम लगाई जाए.' 

गोदारा की पोस्‍ट पर क्‍या बोले जगदीश पाटनी?

रोहित गोदारा के वायरल पोस्‍ट में लिखा है कि जो हमारे धर्म और संतों के खिलाफ बोलेगा, उसके घर पर ठांय-ठांय होगी. ये तो महज ट्रेलर था. हमारे आराध्य का अपमान नहीं सहा जाएगा.' इस पर जगदीश पाटनी ने कहा' मैंने फेसबुक पर पढ़ा है. लेकिन विश्वास नहीं कर सकता. क्योंकि फेसबुक में जो भी चीजें होती है, उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता.' उन्‍होंने कहा, 'हमारे संविधान में अपनी बातें रखने का-बोलने का पूर्ण अधिकार है. अगर इस तरह की घटना हो, तो इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.' 

जगदीश पाटनी ने सुरक्षा को लेकर कहा, 'पुलिस ने सबसे पहले हमारी सुरक्षा की है. घर के बाहर गार्ड्स लगे हुए हैं. पीछे पुलिस खड़ी है. पुलिस ने कोई कोताही नहीं बरती. जबसे पुलिस को पता चला है, तबसे लगातार काम कर रही है.'  

कैसे शुरू हुआ विवाद 

दिशा पाटनी की बहन खुशबू पत्नी ने कुछ दिन पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के वीडियो पर कमेंट किया था. उस टिप्पणी को फॉलोअर्स ने प्रेमानंद जी से जोड़कर खुशबू पाटनी की ट्रोलिंग शुरू कर दी थी. तब खुशबू पाटनी ने सफाई जारी की थी, उसने कहा था कि उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकालकर उसे प्रेमानंद जी से जोड़ दिया गया.

गैंगस्टर रोहित गोदारा का वॉइस मैसेज

इस मामले में रोहित गोदारा ने अपने वॉइस मैसेज में कहा है कि दिशा पटानी की बहन खुशबू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इसका वीडियो बनाकर डाला था. इसी वजह से उनके घर के बाहर फायरिंग की गई है. अगर उनके घर में किसी को भी कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी.

बॉलीवुड कलाकारों को गैंगस्टर की चेतावनी

रोहित गोदारा ने बॉलीवुड कलाकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नंगा नाच बंद करो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. वहीं गैंगस्टर ने मीडिया से अपील की कि उसका नाम लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से न जोड़ें. ये लोग सिर्फ सनातन धर्म का नाम लेकर ढोंग करते हैं, धर्म से इनको कोई लेना देना नहीं है. उनके साथ नाम जोड़कर हमारा अपमान न करें. उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: शपथ के बाद एक्शन में New PM Sushila Karki | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail