कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में, दिग्विजय सिंह हुए रेस से बाहर

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अब शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों ही आज नामांकन भरेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर का नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं...

वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरेंगे. सूत्रों के मुताबिक- दिग्विजय सिंह ने आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात थी, इसके बाद ही संभवत: उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. वहीं खड़गे के आज नामांकन भरने की खबरें हैं.

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद आज प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह 12:00 से 12:30 के बीच अपना नामांकन भर सकते हैं. मैंने खड़गे जी से अनुरोध किया है कि वह दलित नेता है और 9 बार विधायक रहे हैं, कई बार सांसद रहे हैं. जब गांधी परिवार ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है तो वह सबको साथ लेकर आगे चल सकते हैं. हमारी राय है कि उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए. 

इससे पहले जानकारी मिली थी कि दिग्विजय सिंह आज नामांकन भरने वाले हैं इसलिए गुरुवार को उन्होंने नामांकन पत्र भी ले लिया था. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' को छोड़कर दिग्विजय सिंह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र हासिल किया. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि नामांकन पत्र लेने आया हूं. संभवतः शुक्रवार को इसे भरूंगा.''उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए. ये भी खबरें थीं कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक हिना कावरे, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, लखन सिंह यादव, आलोक चतुर्वेदी, आरिफ मसूद, कांतिलाल भूरिया, रामलाल मालवीय, सुरेंद्र सिंह बघेल, विपिन वानखेड़े, कमलेश्वर पटेल और डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह के नामांकन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अब शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों ही आज नामांकन भरेंगे. बता दें कि 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी जैसे विपक्ष के नेताओं के साथ संबंध अच्छे हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी, लोग उन्हें पसंद करते हैं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article