देश के 24 एयरपोर्ट पर उपलब्‍ध ‘डिजी यात्रा’ सुविधा, अब तक करोड़ों यात्रियों ने किया इस्‍तेमाल

नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बताया कि ‘डिजी यात्रा’ सुविधा (Digi Yatra Facility) शुरू होने के बाद से एक करोड़ से अधिक हवाई यात्रियों ने ‘डिजी यात्रा एप्लीकेशन’ डाउनलोड किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब तक एक करोड़ से अधिक हवाई यात्रियों ने ‘डिजी यात्रा एप्लीकेशन’ को डाउनलोड किया है.
नई दिल्‍ली :

एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी रहित यात्रा के लिए एक दिसंबर 2022 को शुरू की गई ‘डिजी यात्रा' सुविधा (Digi Yatra Facility) अब देश के 24 एयरपोर्ट पर उपलब्‍ध है. केंद्र सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी है. साथ ही बताया कि इस योजना को चरणबद्ध तरीके से देश भर के सभी एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा. राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर की गई थी. 

नायडू ने बताया कि ‘डिजी यात्रा' शुरू होने के बाद से एक करोड़ से अधिक हवाई यात्रियों ने ‘डिजी यात्रा एप्लीकेशन' डाउनलोड किया और डिजी यात्रा सक्षम हवाई अड्डों पर इसका उपयोग पांच करोड़ से अधिक बार किया गया है.

सीमित समय के लिए साझा किया जाता है डेटा

उन्होंने बताया कि ‘डिजी यात्रा' में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए डिजी यात्रा सेंट्रल इकोसिस्टम (डीवाईसीई) को गोपनीयता के मूल सिद्धांतों पर तैयार किया गया है. इसके तहत यात्री के स्मार्टफोन वालेट में संग्रहित डेटा केवल मूल हवाई अड्डे के साथ सीमित अवधि के लिए साझा किया जाता है जहां यात्री को अपनी पहचान यानी आईडी की पुष्टि करनी होती है.

Advertisement

24 घंटे में ही सिस्‍टम से हटा दिया जाता है डेटा

नायडू ने बताया कि हवाई अड्डों पर कोई डेटा एकत्र नहीं किया जाता है. इसके अलावा, ‘डिजी यात्रा' के तहत हवाई अड्डों पर प्रक्रिया के लिए उपयोग किए जाने वाली डेटा को उड़ान के रवाना होने के 24 घंटे के भीतर ही सिस्टम से हटा दिया जाता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Online Pornography Racket को लेकर कई खुलासे जांच एजेंसियों ने पकड़े पोर्नोग्राफी का सिडिंकेट
Topics mentioned in this article