हीरा कारोबारी ने राम मंदिर को दान किया 11 करोड़ का रामलला का मुकुट, सोने-चांदी के साथ जड़े हैं बहुमूल्‍य रत्‍न

6 किलो वजनी मुकट में साढ़े चार किलो सोने का उपयोग किया गया है. इसमें छोटी-बड़ी साइज के हीरे, माणिक, मोती और नीलम जैसे बेशकीमती रत्‍न लगाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
6 किलो वजनी मुकट में साढ़े चार किलो सोने का उपयोग किया गया है.
नई दिल्‍ली:

अयोध्या के राम मंदिर में आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्‍ठा की. इस मौके पर देश भर में जश्‍न का माहौल है. साथ ही बड़ी संख्‍या में लोग राम मंदिर के लिए दान कर रहे हैं. सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए सोने, हीरे और चांदी से बना 11 करोड़ रुपये का एक बहुमूल्‍य मुकुट  भगवान राम को अर्पित किया है. प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सूरत के हीरा व्यापारी और ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भ गृह में मंदिर के ट्रस्टियों को भगवान श्रीराम के लिए तैयार यह मुकुट सौंपा. 

विश्व हिंदू परिषद के नेता दिनेश भाई नावडिया ने बताया कि ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने राम मंदिर को सोने और हीरों जड़ित मुकट देने की इच्छा जताई थी. उन्‍होंने कहा कि 5 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में कौन सी मूर्ति विराजमान होगी, इस बारे में तय नहीं था. इसलिए बाद में कंपनी के दो कर्मचारियों को अयोध्या भेजा गया. मूर्ति तय होते ही दोनों कर्मचारी मुकुट का नाप लेकर सूरत लौटे और मुकट बनाने का शुरू किया गया. 

बेशकीमती रत्‍नों से जड़ित है मुकुट

उन्‍होंने बताया कि 6 किलो वजनी मुकट में साढ़े चार किलो सोने का उपयोग किया गया है. इसमें छोटी-बड़ी साइज के हीरे, माणिक, मोती और नीलम जैसे बेशकीमती रत्‍न जड़े गए हैं. अब यह मुकट भगवान राम के मस्‍तक पर शोभायमान है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले इसे श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपतराय को सौंपा गया, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये बताई गई है. 

Advertisement
101 किलो सोने का किया दान 

बता दें कि राम मंदिर के लिए हीरा कारोबारी दिलीप कुमार ने 101 किलो सोने का दान किया है, जिसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपये है. इसका उपयोग  मंदिर के 8 दरवाजों पर सोने की परत चढ़ाने में किया गया है. वहीं कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने 11.3 करोड़ रुपये का दान किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने ये सितारे, इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
* हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में रहेंगे: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
* "सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं" : अयोध्या में पीएम मोदी की कही 10 बड़ी बातें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty
Topics mentioned in this article