बीजेपी युवा मोर्चा के नेता जयसूर्या के बिगड़े बोल
भोपाल:
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसूर्या का विवादित बयान सामने आया है. उन्हें अभी कुछ ही दिनों पहले इन्हें भाजपा ने युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया है.धार जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसूर्या का गुरुवार धरमपुरी नगर प्रथम आगमन था, इस दौरान उनका नगर में भव्य स्वागत हुआ. वहीं धरमपुरी की राम धर्मशाला में सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जो भी आदेश करें वह युवा मोर्चा को मानना पड़ेगा, फिर चाहे वह भाषण देना का हो या फिर पार्टी का झंडा लगाने का या फिर थाना फोड़ने का.
जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया ,अब देखना यह होगा कि जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज आने वाले दिनों में जिले में युवा मोर्चा को कितनी शक्ति प्रदान करता है.
Featured Video Of The Day
Top News: Unnao Violence | Weather Update | New GST 2.0 Rate | IND vs PAK | Bihar Elections 2025