मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर देश की सभी नदियों में लोग सुबह से ही स्नान ध्यान के बाद दान पुण्य कर रहे हैं. सूर्य आज मकर राशि में प्रवेश पर उत्तरण हो चुके हैं. लिहाजा आज से सारे मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं. इलाहाबाद (Allahabad) के माघ मेले में पौष पूर्णिमा कल्पवास का आज पहला दिन है. मकर संक्रांति पर बनारस के दशाश्वमेध घाट में श्रद्धांलुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने रविवार को गंगा में पवित्र डुबकी लगाई.
तीर्थयात्री और संत कड़कड़ाती ठंड को झेलते हुए और गंगा के बर्फीले पानी में उतरकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखे गए.इस बीच, भारतीय तटरक्षक बल, जिसने मेले में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी नावों और विमानों को पहले से ही तैनात कर रखा है, ने भी दक्षिण 24 परगना जिले के मेले के मैदान पर कड़ी नजर रखी.
सूत्रों के मुताबिक भारतीय तटरक्षक तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है.एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी स्टैंडबाय पर हैं ताकि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में उन्हें शॉर्ट नोटिस पर जुटाया जा सके.मकर संक्रांति को वर्ष में सबसे शुभ समयों में से एक माना जाता है, जो सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में परिवर्तन को चिह्नित करता है.
ये भी पढ़ें :