भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को 121 किलो सोना दान करेगा भक्त, आंध्र के CM ने कही ये बात

मंगलागिरी में ‘गरीबी उन्मूलन’ कार्यक्रम पी4 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस भक्त ने ईश्वर को कुछ लौटाने का फैसला किया है. अब वह वेंकटेश्वर स्वामी को 121 किलोग्राम सोना दे रहा है. नायडू ने कहा कि उक्त भक्त गुमनाम रहना चाहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि एक भक्त ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को 121 किलोग्राम सोना दान किया है.
  • उक्त भक्त ने अपनी कंपनी के 60 प्रतिशत शेयर बेचकर लगभग 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है.
  • भक्त ने कहा कि उनकी सफलता भगवान की कृपा से मिली है, इसलिए उन्होंने सोना दान करने का निर्णय लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के एक भक्त ने अपनी उद्यमशील सफलता के लिए कृतज्ञता स्वरूप भगवान को 121 किलोग्राम सोना दान करने का फैसला किया है. इस सोने की कीमत लगभग 140 करोड़ रुपये है. नायडू ने कहा कि वह (भक्त) एक कंपनी स्थापित करना चाहता था और इसमें उसे सफलता हासिल हुई. मंगलागिरी में ‘गरीबी उन्मूलन' कार्यक्रम पी4 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस भक्त ने ईश्वर को कुछ लौटाने का फैसला किया है. अब वह वेंकटेश्वर स्वामी को 121 किलोग्राम सोना दे रहा है. नायडू ने कहा कि उक्त भक्त गुमनाम रहना चाहता है.

उन्होंने बताया कि भक्त ने अपनी कंपनी के 60 प्रतिशत शेयर बेचकर 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 6,000 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये अर्जित किए और उनका मानना है कि यह समृद्धि उन्हें श्री वेंकटेश्वर स्वामी की कृपा से प्राप्त हुई, इसलिए उन्होंने भगवान को दान करने का निर्णय लिया.

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने बताया कि भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति को प्रतिदिन लगभग 120 किलो सोने के आभूषणों से सजाया जाता है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला, तो एक भक्त ने आगे आकर 121 किलो सोना दान करने के लिए कहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में हाहाकार, बचा लो मोदी सरकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail