"वहीं बनेगा मेट्रो कारशेड, उद्धव ठाकरे का निर्णय गलत", उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले

महाराष्ट्र में  सत्ता पलट के बाद  एकनाथ शिंदे की सरकार ने उद्धव सरकार के आरे में मेट्रो कारशेड (Metro Carshed) नहीं बनाने को लेकर किए गए फैसले को पलटने की तैयारी शुरू कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फडणवीस ने बताया  कि पिछली सरकार ने जहां कार शेड प्रपोज किया था वो जगह अभी भी विवाद मैं है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में  सत्ता पलट के बाद  एकनाथ शिंदे की सरकार ने उद्धव सरकार के आरे में मेट्रो कारशेड (Metro Carshed) नहीं बनाने को लेकर किए गए फैसले को पलटने की तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके बाद मेट्रो कारशेड को वापस आरे कॉलोनी मे  शिफ्ट किया जा रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा कि 'उद्धव जी का पूरा आदर करके कहना चाहूंगा कि उनका निर्णय गलत है मैने कहा था कि आप अपना अहंकार छोड़कर आरे में कारशेड बनाने दीजिए'.

फडणवीस ने कहा कि मेट्रो का बहुत काम हो चुका है लेकिन मेट्रो कारशेड का काम नही होने से मेट्रो शुरू नही हो सकती. हालांकि उनकी सरकार ने महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल को आदेश दिए हैं कि मेट्रो कारशेड आरे में ही बनाया जाएगा. इस बारे में अदालत के सामने सरकार का पक्ष रखा जाए.

मेट्रो को लेकर किये गये इस फैसले पर NDTV ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की.  देवेंद्र फडणवीस ने बताया  कि पिछली सरकार ने जहां कार शेड प्रपोज किया था वो जगह अभी भी विवाद मैं है. मेट्रो 3 का बहुत काम हो चुका है लेकिन मेट्रो कारशेड का काम नही होने से मेट्रो शुरू नही हो सकती. उन्हेने कहा कि पिछली सरकार ने जहा कारशेड प्रपोज किया वो डिस्प्यूट में है  और वो जगह मिलने के बाद भी कार शेड नही बनाया जा सकता.  

Advertisement

हमारी सरकार ने जहा कारशेड प्रपोज किया है वहा 25 फीसदी काम हो चुका है और बाकी बचा हुआ काम तुरंत किया जा सकता है इसलिए मुंबई करो के हित के लिए आरे में कारशेड वही बनना चाहिए. इसलिए हमारा फैसला है की कारशेड वही बनेगा.  

Advertisement

बता दें कि 2016 में तत्कालिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कारशेड को आरे में बनाए जाने को लेकर फैसला किया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद उद्धव सरकार ने इस कारशेड को कांजुर में बनाने को लेकर फैसला किया. इसी बाबत अब फिर से इस फैसले को पलट कर कारशेड का निर्माण आरे कॉलोनी में करवाया जा रहा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?