यात्रीगण ध्‍यान दें! बॉर्डर पर बिगड़े हालात का असर, कई ट्रेनें रद्द... रेलवे ने ये अपील

पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण भारत के सीमावर्ती इलाके ‘अलर्ट’ पर हैं. सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ‘ब्लैकआउट’ के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं...
नई दिल्‍ली:

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और आपात स्थिति के हालात के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चलने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, पूरी तरह रद्द, रीशेड्यूल और मार्ग में रेगुलेट करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सुरक्षा कारणों और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों को देखते हुए एहतीयातन लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें.

पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें (9 मई को)

  • 14895 भगत की कोठी–बाड़मेर
  • 14896 बाड़मेर–भगत की कोठी
  • 04880 मुनाबाव–बाड़मेर
  • 54881 बाड़मेर–मुनाबाव

आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें

  • 12468 जयपुर–जैसलमेर रेलसेवा (8 मई को): यह ट्रेन बीकानेर तक ही संचालित होगी.
  • 12467 जैसलमेर–जयपुर रेलसेवा (9 मई को): यह ट्रेन बीकानेर से प्रारंभ होगी.

रीशेड्यूल की गई ट्रेनें

14661 बाड़मेर–जम्मूतवी (9 मई): निर्धारित समय 00:20 की बजाय 06:00 बजे प्रस्थान.
74840 बाड़मेर–भगत की कोठी (9 मई): 03:30 की बजाय 06:30 बजे प्रस्थान.
15013 जैसलमेर–काठगोदाम (9 मई): 02:40 की बजाय 07:30 बजे प्रस्थान.

मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें

  • 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर (7 मई): 9 मई को 07:30 बजे तक पहुंचेगी.
  • 14087 दिल्ली–जैसलमेर (8 मई): 9 मई को 07:00 बजे तक पहुंचेगी.
  • 15014 काठगोदाम–जैसलमेर (7 मई): 9 मई को 06:30 बजे तक पहुंचेगी.

अन्य प्रमुख बदलाव

  • 14864 जोधपुर– वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (9 मई): यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 08:25 बजे के स्थान पर 3 घंटे की देरी से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी.


राजस्थान में कई रेल सेवाएं प्रभावित

पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर जिले ‘अलर्ट' पर हैं. सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ‘ब्लैकआउट' के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट' और  आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा नौ मई को रद्द रहेगी. इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही. कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है.

Advertisement


ये भी पढ़ें :- 50 ड्रोन, 4 फाइटर जेट ढेर... कुछ नहीं कर सका पाकिस्तान, हाई अलर्ट के बीच अब कैसा है इन राज्यों का हाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक