महाराष्‍ट्र : मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ को हटाने की मांग, पार्टी नेताओं ने खरगे को लिखा पत्र

महाराष्‍ट्र के 16 वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा है. पत्र में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मुंबई इकाई प्रमुख वर्षा गायकवाड़ को बदलने की मांग की है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
मुंबई :

महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के सोलह वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखकर मांग की है कि आगामी राज्य चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए मुंबई इकाई प्रमुख वर्षा गायकवाड़ को बदला जाए. एनडीटीवी को पता चला है कि नेताओं की शिकायत है कि गायकवाड़ के पास संगठन स्तर पर काम करने का वक्‍त ही नहीं है और उन्होंने गायकवाड़ की कार्यशैली पर आपत्ति जताई है. गायकवाड़ ने हाल ही में मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भूषण पाटिल ने भी दावा किया कि उन्हें शहर पार्टी इकाई से कोई मदद नहीं मिली है. 

कांग्रेस के इन नेताओं ने 16 जून को लिखे एक पत्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में पार्टी के कायाकल्प और लंबित मुंबई निकाय चुनावों पर चर्चा के लिए कांग्रेस नेतृत्व से समय मांगा है. 

पत्र पर कई बड़े नेताओ के हस्‍ताक्षर  

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य चंद्रकांत हंडोरे, शहर के पूर्व पार्टी प्रमुख जनार्दन चंदुरकर और भाई जगताप, वरिष्ठ नेता नसीम खान, सुरेश शेट्टी, मधु चव्हाण, चरणसिंह सपरा, जाकिर अहमद और महाराष्ट्र कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अमरजीत मन्हास शामिल हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "हाल ही में यूजीसी-नेट परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में एक विरोध प्रदर्शन में गायकवाड़ ने शहर इकाई कार्यालय में सभी पार्टी नेताओं को नहीं बुलाया. इसलिए उन्हें उपनगरों में एक अलग विरोध प्रदर्शन करना पड़ा."

Advertisement

पार्टी कैडर को एकजुट नहीं करने का आरोप 

समाचार एजेंसी ने अनाम सूत्र का हवाला देते हुए दावा किया, "अब उन्हें 13 महीने हो गए हैं, वह शहर इकाई की प्रमुख हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी कैडर को एकजुट करने के लिए किसी भी महत्वपूर्ण गतिविधि का नेतृत्व नहीं किया है."

Advertisement

मंगलवार को दिल्ली में महाराष्ट्र को लेकर बैठक होनी है.

2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मुंबई की 36 सीटों में से केवल 4 सीटें मिली थीं. 

वहीं हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने शहर की 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे एक सीट पर जीत मिली. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* न्यूयॉर्क के बाद मुंबई में बन रही दुनिया की सबसे लंबी वॉटर टनल, 9.7 KM नेटवर्क का काम हुआ पूरा
* क्लाइमेट चेंज ने छीना चैन और नींद, मुंबई में 3 गुना बढ़ गईं गर्म रातें, कई शहरों में टूटे 50 साल के रिकॉर्ड
* क्या नया 'उड़ता पंजाब' बनता जा रहा पुणे? पब में चल रही थी ड्रग्स पार्टी, 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Featured Video Of The Day
Pitru Paksha में कौए को क्यों खिलाया जाता है चावल, जानें पंडित जी से इसका महत्व | NDTV India