तमिलनाडु को अलग देश बनाने की मांग "राजद्रोह": पूर्व मंत्री ए राजा के बयान पर BJP का पलटवार

उन्होंने भारतीय संविधान के संदर्भ में जो कहा, वह एक अपराध है. निस्संदेह, यह एक राष्ट्र विरोधी टिप्पणी है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
ए राजा की टिप्पणी पर बोले तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष
नई दिल्ली:

तमिलनाडु बीजेपी ने पूर्व मंत्री ए राजा  (A Raja) के बयान को राजद्रोह बताया है. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि ए राजा ने जो भी कहा किसी राजद्रोह से कम नहीं है. उन्होंने भारतीय संविधान के संदर्भ में जो कहा, वह एक अपराध है. निस्संदेह, यह एक राष्ट्र विरोधी टिप्पणी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेता ए राजा (A Raja) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तमिलनाडु को स्वायत्तता प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा था कि, उन्हें एक स्वतंत्र देश की मांग करने के लिए बाध्य नहीं किया जाए. शहरी स्थानीय निकायों के पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए राजा ने कहा था कि द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक टी पेरियार एक स्वतंत्र तमिलनाडु के लिए खड़े थे, लेकिन द्रमुक इससे दूर हो गई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पेरियार को स्वीकार करने के बावजूद देश की अखंडता और लोकतंत्र का समर्थन करते हुए ‘भारत की जय हो' की आवाज बुलंद की तथा पार्टी आज भी इस पर कायम है.

"हमें अलग देश की मांग के लिए मजबूर न करे केंद्र": DMK नेता राजा के बयान पर विवाद

ए राजा ने कहा था कि मैं अमित शाह और प्रधानमंत्री से अत्यंत विनम्रता से कह रहा हूं, मैं आपसे अपने नेताओं की उपस्थिति में मंच पर प्रार्थना करता हूं, हमारे मुख्यमंत्री अन्ना (पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके संस्थापक) के रास्ते पर हैं, हमें पेरियार की राह पर नहीं धकेलें.

उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को एक अलग देश की मांग करने के लिए विवश नहीं किया जाए और राज्य को स्वायत्तता दी जाए. राजा की टिप्पणी पर सोशल मीडिया में तीखी आलोचना हो रही है. कई लोगों ने 'अलगाववादी' टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा, जबकि अन्य ने उनका समर्थन किया. 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा था कि स्वतंत्र देश की मांग संबंधी बयान दर्शाता है कि क्षेत्रीय पार्टी ने यह मान लिया है कि उसकी द्रविड़ राजनीति विफल हो चुकी है. तमिलनाडु के लिये भाजपा के प्रभारी रवि ने कहा कि राज्य में भाजपा के विकास ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर दबाव बढ़ा दिया है. 

बेंगलुरु में रवि ने कहा था कि अगर वे (द्रमुक) पांच दशक की राजनीति करने के बाद तमिलनाडु में ऐसी बातें कर रहे हैं, तो स्पष्ट है कि भाजपा के विकास ने उन पर दबाव डाला है. यह महसूस करते हुए कि उनकी विचारधारा विफल हो गई है, वे ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं.

डीएमके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा की पत्नी का देहांत, कैंसर से जूझ रही थीं परमेश्वरी

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के उपाध्यक्ष नारायण त्रिपाठी ने भी राजा के बयान को विभाजनकारी बताते हुए अलोचना की थी. त्रिपाठी ने इस मामले में स्टालिन के मूक दर्शक बने रहने पर आश्चर्य जताया.  टिप्पणी के खिलाफ आलोचना को खारिज करते हुए द्रमुक प्रवक्ता कॉन्सटेंटाइन रवींद्रन ने कहा था कि राजा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अन्ना के रास्ते पर चली, भारत की अखंडता और लोकतंत्र के सिद्धांतों का पूरा समर्थन किया. रवींद्रन के मुताबिक, राजा ने यह संदेश देना चाहा था कि तमिलनाडु को विकास की दिशा में काम करने और संविधान में निहित अपने अधिकारों को बनाए रखने के लिए स्वायत्तता दी जानी चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज्य विधानसभा द्वारा पारित कई विधेयकों को अपनी सहमति नहीं दी है. उन्होंने जानना चाहा था कि क्या विकास में बाधा डालना केंद्र सरकार का विचार था. रवींद्रन ने कहा था कि भाजपा नीत सरकार में राज्य सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya News: Lalu Yadav का परिवार टूट रहा है? Pappu Yadav ने NDTV को बताया | Bihar Elections
Topics mentioned in this article