द इंडियन SARS-CoV-2 जेनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा है कि कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट का क्लस्टर भारत में मौजूद नहीं है. गौरतलब है कि भारत में अब तक Delta Plusवेरिएंट के 856 मामले मिले हैं. जानकारी के अनुसार, अब तक 51,651 सैंपल का एनालिसिस किया जा चुका है और इसमें 856 डेल्टा प्लस ( AY.1 - AY.12) के मामले हैं.अब तक देश में कुल 82,361 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है. INSACOG के मुताबिक, हाल में इजरायल में AY.12 (डेल्टा प्लस का sub lineage) की वजह से मामले बढ़े और वहां केसों (cases)का क्लस्टर बन रहा था लेकिन भारत में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है.
गौरतलब है कि डेल्टा प्लस के अब तक 13 रूप बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसके 3 रूप (strains)मिले हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग में महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के जो केस मिले हैं जिनमें डेल्टा प्लस के 3 रूप Ay.1, Ay.2, Ay.3 बताए जा रहे हैं बेहद संक्रमणशील डेल्टा वेरिएंट म्यूटेट होकर डेल्टा प्लस में बदला है, और अब वैज्ञानिकों ने इस डेल्टा प्लस वेरीयंट के 13 रूपों का पता लगाया है. इन 13 में से शुरुआती 3 रूप—Ay.1, Ay.2, Ay.3. महाराष्ट्र में मिले हैं.इस वेरिएंट के संक्रमण का प्रभाव समझने के लिए अभी महामारी के और अधिक विश्लेषण की जरूरत पड़ेगी. बताया जाता है कि इन तीनों में Ay.3 कुछ देशों में तेज़ी से फैलता दिखा है, मुंबई सहित महाराष्ट्र के तमाम ज़िले अलर्ट हैं.
बंगाल में कोविड टीकाकरण केन्द्र पर भगदड़ मचने से 25 लोग घायल
इस बीच, देश में कोविड-19 महामारी के मामलों में कुछ इजाफा देखने को मिला है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) में 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अचानक से मामलों में बढ़ोतरी ने सभी को चिंतित कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,092 मामले सामने आए, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 41,965 था. साथ ही देश में 509 लोगों की मौत हुई है, जबकि बुधवार को 460 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी.