माही की जान बचाने को चाहिए 2.5 करोड़ का टीका, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्ची ने PM से लगाई गुहार

दिल्ली (Delhi) की माही एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) की चपेट में आ गई है. यह बीमारी लाखों-करोड़ो बच्चों में बहुत कम बच्चों को होती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) की 7 साल की माही एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) की चपेट में आ गई है. यह बीमारी लाखों-करोड़ो बच्चों में बहुत कम बच्चों को होती है. इस बीमारी के इलाज के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्च आएगा. माही के पिता दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में MTS स्टाफ यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं जो पिछले 15 साल से दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं. माही के पिता ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर मदद मांगी है. साथ ही माही ने एक वीडियो के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई है.

माही के पिता सुशील कुमार के मुताबिक, उनकी बेटी माही दूसरी कक्षा की छात्रा है और दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है. उसे एक बहुत ही खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले रखा है। बीमारी का नाम हैः A (MPS)IV A  ENZYME डिसऑर्डर.

इस देश में रहस्यमयी बीमारी से 14 की मौत, कब्रों से शवों को निकालकर की जा रही है जांच...

Advertisement

इस बीमारी में मरीज के शरीर की हड्डियों का विकास बंद हो जाता है और शरीर की ग्रोथ भी धीरे-धीरे कम होने लगती है और फिर हड्डी गलने से जान जाने का खतरा मंडराने लगता है. माही के पिता के मुताबिक इस बीमारी में उम्र बढ़ने और मर्ज बढ़ने के साथ मरीज दिव्यांग भी हो सकता है. 

Advertisement

सुशील अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ दिल्ली के सरस्वती विहार पुलिस कालोनी में रहते है. उनकी तनख्वाह महज 27 हजार रुपये है. माही के इलाज के लिए अब तक 10 लाख रुपए का निजी लोन ले चुके हैं, एक लाख रुपये का पुलिस लोन और बाकी महकमे से जो मदद बन पाई वो भी खर्च कर चुके हैं.

Advertisement

एम्स के मुताबिक माही के इलाज में करीब 2 करोड़ 43 लाख रुपये का खर्चा आएगा. माही के इलाज के लिए जो दवा चाहिए वह ब्राजील, अमेरिका आस्ट्रेलिया और चीन में मिलती है. पिता के मुताबिक एम्स की सीनियर डॉक्टर मधुलिका खाबरा माही का बेहतर इलाज कर सकती हैं. अगर जरूरत की ये दवाएं विदेश से माही के लिए भारत आ सकें. बता दें कि एम्स ऐसी ही एक बीमारी के मरीज का इलाज कर रहा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bengaluru Weather: Monsoon से पहले की बारिश में ही डूबा बेंगलुरु, हाल-बेहाल | IMD Alert | Rain Alert
Topics mentioned in this article