दिल्ली : स्कूली बच्चों के बीच हुई लड़ाई में युवक की गोली लगने से मौत

दिल्ली (Delhi) के एक सरकारी स्कूल के बाहर दो गुटों के बीच हो रही  लड़ाई के दौरान 19 वर्षीय लड़के को गोली लगने (Shot) का मामला सामने आया है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के एक सरकारी स्कूल के बाहर दो गुटों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान 19 वर्षीय लड़के को गोली लगने मौत हो गई. पुलिस ने अनुसार मामले में आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है और उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. दरासल दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 16 ए में स्कूल के बाहर दो स्कूली बच्चों के बीच हुई मारपीट के दौरान आरोपी ने खुर्शीद नाम के लड़के पर गोली चला दी. 

दरासल, उससे पहले  खुर्शीद को एक फोन आता है तो  वो घर से निकल जाता है.  बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.  दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "छात्र की पहचान खुर्शीद के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान साहिल उर्फ ​​मोनू उर्फ ​​लाठेर के रूप में की गई है.

खुर्शीद को तारक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एयर एंबुलेंस मुहैया कराने के नाम पर बंटी-बबली बन प्रेमी-जोड़ा करते थे धोखाधड़ी, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

Advertisement

फरीदाबाद : महिला पुलिस को मिली कामयाबी, रेप का फरार आरोपी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

दिल्ली: घर में पंखे से लटक रहा था पिता का शव, बेड पर मृत मिली बेटी

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Vijay Shah | Colonel Sophia Qureshi | India Pak Tension | Balochistan Liberation Army
Topics mentioned in this article