कुछ ही घंटों की बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति, देखें VIDEO

दिल्ली (Delhi) में कुछ ही घंटों की बारिश (Rain) के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. रिहाइशी इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर जलभराव हुआ है
नई दिल्ली:

कुछ ही घंटों की अच्छी बारिश (Rain) के बाद दिल्ली (Delhi) के कई इलाके पानी पानी हो गए. कई स्थानों पर जलभराव (Waterlogging) की स्थिति पैदा हो गई. घरों में पानी घुस गया और बारिश के चलते लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो गया. सड़कों पर पानी के आ जाने से वाहनों को रेंग-रेंगकर गुजरना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत रोजमर्रा के कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने वालों को हुई. लोग जब सुबह सोकर उठे तो कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा था. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जो बताते हैं कि दिल्ली में कुछ ही घंटों की बारिश ने जल निकासी व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर जलभराव हुआ है, यूथ कांग्रेस का दफ्तर तालाब में तब्दील हो गया. लुटियन जोन में भी जगह-जगह पानी भर गया.

"PM ने चलाया ब्रह्मास्त्र, रेड के लिए CBI-ईडी को सौंपी 15 लोगों की लिस्ट", मनीष सिसोदिया का गंभीर आरोप

Advertisement

दिल्ली के आईटीओ स्थित आईपी स्टेट थाने में बारिश के चलते थाने के परिसर में जलभराव हो गया. पुलिसकर्मियों के सोने के कमरों में पानी घुसने से उन्हें अपना सामान उठाकर बेड पर रखना पड़ा. हालांकि बाद में जल निकासी की गई तो पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली के प्रेम नगर के रिहाइशी इलाकों में भी यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई. यहां की सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा नजर आया. आलम ये था कि गाड़ियां भी पानी के चलते रेंगती रहीं और रोजमर्रा के कामकाज के लिए बाहर जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. उन्हें पानी में से होकर दूसरी जगहों तक जाना पड़ा.

Advertisement

उधर, गाजियाबाद की भारत सिटी सोसायटी की बाउंड्री टूटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके चलते सोयायटी पानी-पानी हो गई.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस