दिल्ली जल संकट मामला : SC ने ऊपरी यमुना बोर्ड की बैठक का दिया निर्देश, 6 जून तक मांगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने टिरप्पणी करते हुए कहा, कोई प्रतिकूल दृष्टिकोअण न अपनाएं और संबंधित राज्यों के साथ मीटिंग हो ताकि दिल्ली के नागरिकों के लिए पानी की समस्या का उचित समाधान निकाला जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

दिल्ली में पीने के पानी के बढ़ते संकट को लेकर अतिरिक्त पानी की मांग वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की. जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने दिल्ली सरकार की पीने के पानी का संकट वाली याचिका पर सुनवाई की है. इस दौरान कोर्ट में क्रेंद सरकार की ओर से एसजी तुषार मेहता मौजूद रहे. कोर्ट ने उनसे कहा कि आप इस मुद्दे को सॉल्व करने के लिए राज्यों की मीटिंग क्यों नहीं बुला रहे हैं. 

तुषार ने कहा, पानी लीकेज, टैंकर माफिया और इंडस्ट्रीज द्वारा पानी चोरी करना ही मुख्य समस्या है. दिल्ली सरकार को अपनी व्यवस्था को दुरुस्त  करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अपर यमुना रिवर बोर्ड से 5 जून को सभी हितधारक राज्यों की एक आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है और 6 जून को कोर्ट में स्टेट रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है. 

सुप्रीम कोर्ट ने टिरप्पणी करते हुए कहा, कोई प्रतिकूल दृष्टिकोअण न अपनाएं और संबंधित राज्यों के साथ मीटिंग हो ताकि दिल्ली के नागरिकों के लिए पानी की समस्या का उचित समाधान निकाला जा सके. 

Advertisement

दिल्ली सरकार के लिए अभिषेक मनु सिंघवी हरियाणा को निर्देश दें कि वह हिमाचल प्रदेश द्वारा वजीराबाद बैराज के माध्यम से दिल्ली को दिया जाने वाला अतिरिक्त पानी तुरंत छोड़े और यह व्यवस्था कम से कम एक महीने तक होनी चाहिए. 

Advertisement

केंद्र और हरियाणा के लिए तुषार मेहता ने कहा, लेकिन दिल्ली सरकार को कुछ तो करना ही चाहिए. अगर दिल्ली में 100 लीटर पानी आता है, तो लोगों तक सिर्फ 48 लीटर ही पहुंचता है. लीकेज को रोकें, टैंकर माफिया पर नियंत्रण करें और इंडस्ट्रीज भी पानी चोरी करती हैं. 

Advertisement

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कोई प्रतिकूल दृष्टिकोण न अपनाया जाए. संबंधित राज्यों को मिलने दें और 5 जून को ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक बुलाएं, ताकि दिल्ली के नागरिकों के लिए पानी की समस्या का उचित समाधान हो सके. मामले की अगली सुनवाई 6 जून को होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

दिल्ली सरकार की पड़ोस राज्यों से अतिरिक्त जलापूर्ति की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली में पानी के लिए मारामारी! चलते पानी के टैंकर पर चढ़े लोग, वायरल Video देख यूजर्स बोले- यह है राजधानी का हाल...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar