दिल्ली : सांप्रदायिक और भड़काऊ टिप्पणी से माहौल खराब करने की कोशिश में दो हुए अरेस्ट

पुलिस ने 153A का केस दर्ज कर आरोपी अमन और जीशान  को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरे आरोपी समीर की तलाश की जा रही है. इसके अलावा इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सीआरपीसी के प्रावधान के तहत तीन लोगों को बाध्य किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सांप्रदायिक टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश में दो हुए अरेस्ट
नई दिल्ली:

उत्तरी पूर्वी दिल्ली (Delhi) में सांप्रदायिक और भड़काऊ टिप्पणी करके माहौल खराब करने की कोशिश के मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है. 24 अप्रैल  को लगभग 10:32 बजे खजूरी खास थाने को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि "कॉलर अपने आप को पुलिस स्टाफ से बता रहा है, जो बोल रहा है कि यहां पर "कुछ मुस्लिम लोग मारपीट करने" के लिए बोल रहे हैं और यहां पर भीड हो रखी है, नीड हेल्प”. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र निर्देश के साथ रात के खाने के बाद अपने घर के आसपास गली में घूम रहे थे और जब वे गली नंबर 13 पर पहुंचे तो लगभग 10-10:30 बजे उन्हें तीन लोग अमन , जीशान और समीर  पहले से ही उस गली में खड़े थे.  इन लड़कों ने दिल्ली में हुए दंगों का उल्लेख करते हुए धमकी भरे शब्द कहे. उन्होंने कहा कि पिछली बार तो दंगो में बच गए थे इस बार नहीं बचोगे.  उन्होंने अपने अन्य सहयोगी की मदद से इस मुद्दे पर शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की. 

'दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने के लिए दंगे कराए जा रहे हैं': संजय राउत का आरोप

इसके बाद वहां भीड़ जुटना शुरू हुई. इससे पहले की हालात बिगड़ते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाल लिया. शिकायतकर्ता के बयान और मौके पर की गई स्थानीय जांच में उन लोगों के बयान को भड़काऊ पाया गया. पुलिस के मुताबिक- उनके बयान से इलाके में माहौल खराब होने की पूरी संभावना थी. 

पुलिस ने 153A का केस दर्ज कर आरोपी अमन और जीशान  को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरे आरोपी समीर की तलाश की जा रही है. इसके अलावा इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सीआरपीसी के प्रावधान के तहत तीन लोगों को बाध्य किया गया है. 

आगे मामले की जांच जारी है. इसके अलावा एक दूसरा मामला सीलमपुर में अलग दर्ज किया गया है जो इस मामले से अलग है. इसमें एक वीडियो वायरल और सर्कुलेट हो रहा था, जिसमें एक हिन्दू लड़का मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत वाले शब्द और भड़काने वाली वीडियो वायरल कर रहा था. इस मामले में भी पुलिस ने आईपीसी 153A का मामला दर्ज कर निशांत ठाकुर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. ये अलग मामला है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav का नया वादा 'ग्राम कचहरी को पेंशन, 50 लाख बीमा' | UP News
Topics mentioned in this article