PM मोदी का लाल किला भाषणः दिल्लीवाले ध्यान दें, 15 अगस्त पर मेट्रो कब चलेगी, कौन से रूट बंद, जानें हर डिटेल

Delhi Independence Day Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त क सुबह 11:00 बजे तक निज़ामुद्दीन खत्ता और वजीराबाद पुल के बीच भारी वाहनों को इजाजत नहीं दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
15 अगस्त के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 15 अगस्त को सुबह चार बजे से दस बजे तक लाल किले के आसपास कई सड़कों को बंद करने का फैसला लिया गया है
  • केवल खास लेबल वाले वाहनों को ही बंद सड़कों पर जाने की अनुमति दी जाएगी, आम लोगों की एंट्री बैन है
  • माल वाहनों और अंतरराज्यीय बसों पर 14 अगस्त आधी रात से 15 अगस्त सुबह ग्यारह बजे तक पाबंदी रहेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Delhi Traffic Advisory: हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा. दिल्ली पुलिस और तमाम एजेंसियों ने इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है, साथ ही ट्रैफिक रूट भी तय किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी वीवीआईपी लोगों के मूवमेंट को देखते हुए कई सड़कों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. 

लाल किले के आसपास नहीं चलेगा ट्रैफिक 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि 15 अगस्त की सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए कई सड़कें पूरी तरह से बंद रहेंगी और सिर्फ लेबल वाले वाहनों को इजाजत दी जाएगी. 

1. दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग
2. जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक लोथियन रोड
3. एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग
4. फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड
5. रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग
6. एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
7. राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड

मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त को सभी लाइन पर सुबह चार बजे से सर्विस देगी. सुबह छह बजे तक ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और इसके बाद दिन की शेष अवधि के दौरान नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा.  रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निमंत्रण कार्ड धारकों को डीएमआरसी कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के लिए विशेष ‘क्यूआर' टिकट देगी. लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्टेशन लाल किले के सबसे नजदीक स्थित हैं. 

इन सड़कों पर जाने से बचें लोग 

जिन लोगों के पास लाल किले का पास नहीं है, उन्हें कुछ रास्तों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसमें इंडिया गेट से सी-हेक्सागोन, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, रिंग रोड (निज़ामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच), आउटर रिंग रोड (निज़ामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच सलीमगढ़ बायपास के माध्यम से) जैसी सड़कें शामिल हैं. 

लाल किले पर झंडा फहराने से लेकर सबसे छोटे और लंबे भाषण तक, 15 अगस्त से जुड़े दिलचस्प फैक्ट

Advertisement

वैकल्पिक रास्ते क्या हैं?

नॉर्थ-साउथ पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग:

1. औरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - कमल अतातुर्क मार्ग - कौटिल्य मार्ग - एस मार्ग - 11 मूर्ति - मदर टेरेसा क्रेसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग - पांचकुईं रोड - रानी झांसी रोड 

2. कनॉट प्लेस - मिंटो रोड - भावभूति मार्ग - अजमेरी गेट - श्रद्धानंद मार्ग - लाहौरी गेट चौक - नया बाजार - पीली कोठी - एसपी मुखर्जी मार्ग तक ओडीआरएस 

Advertisement

3. निज़ामुद्दीन पुल से यमुना पार करने के लिए पहुंचें - पुष्टा रोड - जीटी रोड और युद्धिष्ठिर सेतु को पार करें और आईएसबीटी तक पहुंचें 

पश्चिमी दिल्ली में पहुंचने के लिए:

1. एनएच-24 (एनएच-9) - निज़ामुद्दीन खत्ता - बरापुल्ला रोड - एआईआईएमएस फ्लाईओवर के नीचे - रिंग रोड।

2. डीएनडी - बरापुल्ला रोड और आगे ऊपर के अनुसार या आश्रम पर रिंग रोड से आगे बढ़ें।

3. एनएच-24 (एनएच-9) - निज़ामुद्दीन खत्ता - रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - सुब्रमण्यम भारती मार्ग - राजेश पायलट मार्ग - पृथ्वीराज रोड - सफदरजंग रोड - कमल अतातुर्क मार्ग - पांचशील मार्ग - एसपी मार्ग/ रिज रोड 

Advertisement

बसों और कमर्शियल व्हीकल्स पर पाबंदी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि 14.08.2025 की आधी रात से 15.08.2025 की सुबह 11:00 बजे तक निज़ामुद्दीन खत्ता और वजीराबाद पुल के बीच माल वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी तरह महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खान आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. 

कहां नहीं चलेंगीं डीटीसी बसें? 

बताया गया है कि 14.08.2025 की आधी रात यानी 12 बजे से 15.08.2025 की सुबह 10:00 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रिंग रोड - एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच ‘टी' पॉइंट (निज़ामुद्दीन खत्ता) के बीच डीटीसी बसें नहीं चलेंगी. इनके लिए अलग रूट तय किए गए हैं. 

Advertisement

इन सड़कों पर भी नहीं चलेंगीं डीटीसी बसें 

  • लोथियन रोड (चट्टा रेल चौक से कश्मीरी गेट तक)
  • नेताजी सुभाष मार्ग (चट्टा रेल चौक से दिल्ली गेट तक)
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
  • रिंग रोड (निज़ामुद्दीन खत्ता से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के उत्तरी लूप तक)
  • 'सी' हेक्सागोन, शेर शाह रोड, डॉ. जाकिर हुसैन रोड, पंडारा रोड, शाहजहाँ रोड, अकबर रोड, राजपथ, अशोका रोड, केजी मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड, भगवान दास रोड और बीएसजेड मार्ग
  • अशोका रोड (आर/ए विंडसर प्लेस से "सी" हेक्सागोन तक)
  • केजी मार्ग (फेरोज़शाह रोड से "सी" हेक्सागोन तक)
  • विकास मार्ग (लूप से दिल्ली सचिवालय की ओर)
  • मथुरा रोड (आश्रम चौक से डब्ल्यू पॉइंट तक)

कहां होगा बसों का आखिरी स्टॉप

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खत्म होने वाली डीटीसी बसें किन जगहों पर डायवर्ट की जाएंगीं. सुबह 10 बजे के बाद बसों की आवाजाही सामान्य तरीके से होगी और तमाम तरह के प्रतिबंध हटाए जाएंगे. 

  • दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली से आने वाली बसों के लिए जेएलएन मार्ग पर रामलीला मैदान के सामने रोका जाएगा.
  • उत्तर, उत्तर-पश्चिम से बराफखाना के माध्यम से और पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी पुल से आने वाली बसों के लिए मोरी गेट और तीस हजारी आखिरी स्टॉप होगा. 
  • उत्तर दिल्ली की ओर से रिंग रोड से आने वाली बसों के लिए बूलेवार्ड रोड महाराजा अग्रसेन पार्क के सामने स्टॉप रहेगा. 

कितने बजे से चलेगी मेट्रो?

दिल्ली में 15 अगस्त के दिन मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है. इस दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी. डीएमआरसी की तरफ से बताया गया है कि 6 बजे तक हर आधे घंटे में मेट्रो चलेगी. लाल किला जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो ने ये फैसला किया है. 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: B2 Bomber से हुआ पुतिन का स्वागत, वेलकम के लिए ट्रंप ने बिछाया रेड कारपेट