ये कैसी दादागिरी! दिल्ली से गोवा घूमने गए एक ग्रुप ने मचाया बवाल, पढ़ें पूरी कहानी

पालतू कुत्ते को लेकर विवाद होने के बाद दिल्ली से गोवा घूमने आए एक व्यक्ति ने वहां की स्थानीय महिला मारियाफेलिज फर्नांडीस से बहस की. उसके बाद जानबूझकर मारियाफेलिज को अपनी कार से टक्कर मारी, जिससे वह लगभग दस मीटर तक घसीटती चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
गोवा:

पालतू कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद गोवा के मंड्रेम में दिल्ली के एक पर्यटक ने एक स्थानीय महिला को अपनी कार से कुचला दिया. इस मामले में गोवा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना पालतू कुत्तों को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई. मामले में गोवा पुलिस ने पर्यटक दीपक बत्रा पर हत्या का आरोप लगाया है. गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब पीड़ित मारियाफेलिज फर्नांडीस और उसके बेटे ने पर्यटकों के एक समूह से अनुरोध किया कि वे अपने पालतू कुत्ते को उनके घर के पास न लाएं, क्योंकि वह उनके अपने पालतू जानवरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था. इस पर तीखी बहस शुरू हुई.

महिला को दस मीटर तक घसीटा

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाथापाई के दौरान, पर्यटक के परिवार की एक महिला ने कथित तौर पर मारियाफेलिज को उसके बालों से खींचा, जिससे वह गिर गई. जब उसका बेटा जोसेफ उसकी मदद करने के लिए दौड़ा, तो उसके कंधे में चोट लग गई. थोड़ी देर बाद, दीपक बत्रा ने कथित तौर पर उसी सड़क पर तेज़ गति से अपनी गाड़ी चलाई और जानबूझकर मारियाफेलिज को टक्कर मारी, जिससे वह लगभग दस मीटर तक घसीटती चली गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. गोवा पुलिस ने मामले में दीपक बत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 और 281 के तहत मामला दर्ज किया है.

Featured Video Of The Day
Delimitation पर Rajasthan के Tonk पर आक्रोश में क्यों आए गांव वाले, देखिए रिपोर्ट | Rajasthan News
Topics mentioned in this article