DU के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

बम की धमकी मिलने के बाद सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली कराया गया है. फिलहाल अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के द्वारका इलाके में सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम की धमकी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
  • बम की धमकी मिलने के बाद दोनों संस्थानों को खाली कराया गया, लेकिन तलाशी के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.
  • मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी बम धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें चार आरडीएक्स आईईडी बम लगाने का दावा किया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका इलाके स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की धमकी मिलते ही पुलिस को इस बारे में बताया गया. सूचना मिलते ही फौरन दिल्ली पुलिस और स्क्वायड, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची. वहीं दिल्ली दमकल विभाग की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर है. सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली कराया गया है. फिलहाल अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी

देश का आर्थिक नर्व सेंटर कहे जाने वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक ईमेल भेजकर यह धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. घटना के बाद बीएसई के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजे गए ईमेल में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल में दावा किया गया कि बीएसई टावर बिल्डिंग में चार आरडीएक्स आईईडी बम प्लांट किए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे फटेंगे.

धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बाद बीएसई प्रशासन ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद बम स्क्वॉड की टीम और लोकल पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इमारत को खाली कराया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.

Advertisement

ईमेल में मिली थी स्वर्ण मंदिर को बम से ‘उड़ाने' की धमकी

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को सोमवार को स्वर्ण मंदिर को बम से ‘उड़ाने' की धमकी भरा एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों ने गुरुद्वारे के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी. अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया था. अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ईमेल से मिली धमकी की पुष्टि करते हुए कहा था कि एसजीपीसी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Fazilpuria Firing Case में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए?